लखनऊ: महिला आरक्षी ने कोतवाल पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस आयुक्त ने डीसीपी सेंट्रल को सौंपी जांच

लखनऊ, अमृत विचार। कृष्णानगर कोतवाली में तैनात महिला सिपाही ने कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रभारी निरीक्षक पर ड्यूटी के दौरान सिपाही से अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप है। महिला सिपाही ने इसकी शिकायत आलाधिकारियों से की है। मामले की जांच कराई जा रही है।
महिला सिपाही का कहना है कि कोतवाल ने उसकी ड्यूटी अपने साथ हमराही के तौर पर लगा रखी है। आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक उस पर गंदी नियत रखता है। इसी बीच प्रभारी निरीक्षक ने उससे गलत हरकत भी की। विरोध करने पर अमर्यादित व्यवहार करने के साथ ही चरित्र पर टिप्प्णी कर सामाजिक छवि धूमिल करने का प्रयास किया।
आहत महिला सिपाही ने मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर से की है। उन्होंने मामले की जांच विशाखा कमिटी प्रभारी डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी को सौंपी है। एडीसीपी दक्षिणी शशांक सिंह ने बताया कि महिला सिपाही के आरोपों की जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-प्रयागराज: स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बोलेरो में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, 10 घायल