लखनऊ: महिला आरक्षी ने कोतवाल पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस आयुक्त ने डीसीपी सेंट्रल को सौंपी जांच

लखनऊ: महिला आरक्षी ने कोतवाल पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस आयुक्त ने डीसीपी सेंट्रल को सौंपी जांच

लखनऊ, अमृत विचार। कृष्णानगर कोतवाली में तैनात महिला सिपाही ने कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रभारी निरीक्षक पर ड्यूटी के दौरान सिपाही से अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप है। महिला सिपाही ने इसकी शिकायत आलाधिकारियों से की है। मामले की जांच कराई जा रही है।

महिला सिपाही का कहना है कि कोतवाल ने उसकी ड्यूटी अपने साथ हमराही के तौर पर लगा रखी है। आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक उस पर गंदी नियत रखता है। इसी बीच प्रभारी निरीक्षक ने उससे गलत हरकत भी की। विरोध करने पर अमर्यादित व्यवहार करने के साथ ही चरित्र पर टिप्प्णी कर सामाजिक छवि धूमिल करने का प्रयास किया। 

आहत महिला सिपाही ने मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर से की है। उन्होंने मामले की जांच विशाखा कमिटी प्रभारी डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी को सौंपी है। एडीसीपी दक्षिणी शशांक सिंह ने बताया कि महिला सिपाही के आरोपों की जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

 यह भी पढ़ें:-प्रयागराज: स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बोलेरो में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, 10 घायल

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री