रामनगर: टाइगर सफारी पर सुप्रीम अदालत के फैसले से मचा हड़कंप

रामनगर, अमृत विचार। कार्बेट पार्क में टाइगर सफारी पर रोक के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आते ही पर्यटन कारोबारियों में सारे दिन हड़कंप मचा रहा। सोशल मीडिया में दिनभर पर्यटन कारोबारी परेशान दिखाई दिए अलबत्ता शाम होते-होते हुए जब स्थिति साफ हुई तो कारोबारियों ने राहत की सांस ली।
टाइगर सफारी का फिलहाल यहां पर्यटन गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि कोर्ट का आदेश पाखरो जोन में प्रस्तावित टाइगर सफारी को लेकर है। सीटीआर निदेशक ने भी कहा है कि टाइगर सफारी अभी शुरू ही नहीं की गई है।
बता दें कि, बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने कार्बेट पार्क में टाइगर सफारी बंद करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने सिर्फ बफर जोन में ही टाइगर सफारी करने की अनुमति दी है।
इस फैसले की खबर दोपहर में सोशल मीडिया में चलने लगी थी, सोशल मीडिया में आधी-अधूरी खबर देखकर रिसोर्टस, जिप्सी समेत पर्यटन कारोबारी परेशान जरूर दिखाई दिए। मगर दिन ढलते-ढलते उनके चेहरों पर छाई मायूसी मुस्कुराहट में बदलती दिखाई दी।
न्यायालय का फैसला पाखरो में टाइगर सफारी को लेकर है, जो अभी शुरू नहीं की गई है। कोर्ट के फैसले का अध्ययन किया जा रहा है, जिसका पूर्णत: पालन किया जाएगा। कार्बेट में अभी पर्यटन गतिविधियों का बड़ा हिस्सा बफर जोन में ही चलता है।
-डा. धीरज पांडे, निदेशक सीटीआर