मुरादाबाद : शॉर्ट सर्किट से कटरा नाज की तीन दुकानें जलकर राख, लाखों का सामान जला

सदर कोतवाली क्षेत्र में कटरा नाज बाजार में आग से जले सामान को देखते व्यापारी
मुरादाबाद। सदर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार सुबह 7 बजे के दौरान कटरा नाज बाजार में आग लग गई। आग लगने का करण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। इसमें तीन दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया है। यह दुकान है मोहम्मद आसिफ, सऊद और मोहम्मद अनस की थी। दुकानों में हार्डवेयर का सामान मौजूद था। पीड़ित व्यापारियों ने नुकसान हुए सामान की कुल कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई है। व्यापारी अनस ने बताया कि उनकी दुकान के पास बिजली पोल लगा है।
मंगलवार को लाइनमैन इस पोल पर चढ़कर कुछ कार्य कर रहे थे। उन लोगों ने तार को खुला छोड़ दिया था, जिस कारण शार्ट सर्किट हुई और उनकी दुकानें जलकर राख हो गई हैं। घटना के दौरान दुकान बंद थी। आग लगने की सूचना मिलते ही व्यापारी अपनी दुकानों पर पहुंचे थे और तुरंत अग्निशमन विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर घटना की जानकारी दी थी। मौके पर पहुंची अग्निशमन दल की टीमों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक दुकानों में रखा सारा सामान जल चुका था।
घटना मुख्य बाजार की होने से मौके पर काफी संख्या में व्यापारियों की भीड़ थी। व्यापारियों में अपरा तफरी मची थी। अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा ने बताया कि घटना किसी जानकारी मिलते ही मौके पर टीम पहुंची थी और समय रहते आग पर काबू पाया गया है। टीम की सक्रियता के कारण ही अन्य दुकानों को आग से जलने से बचाया जा सका है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : अस्पताल में मचाया उत्पाद, रस्सी से बांधकर किया काबू...जानिए क्या है मामला