हल्द्वानी: हाईवे पर नहीं चलेंगे ई-रिक्शा...फड़, ठेले और खोखे भी प्रतिबंधित

हल्द्वानी: हाईवे पर नहीं चलेंगे ई-रिक्शा...फड़, ठेले और खोखे भी प्रतिबंधित

हल्द्वानी, अमृत विचार। रफ्तार के आड़े आने वाले ई-रिक्शा अब हाईवे पर प्रतिबंधित होंगे। इन्हें सिर्फ शहर के आंतरिक मार्गों पर ही चलने की अनुमति होगी और आरटीओ की ओर से हरी झंडी मिलते ही पुलिस इनके खिलाफ एक्शन शुरू कर दी। टुकटुक और ऑटो के साथ हाईवे पर फड़, ठेले और खोखे भी प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। पुलिस जल्द ही इनके खिलाफ अभियान की शुरूआत करने जा रही है। 

शहर प्रमुख सड़कों के ईद-गिर्द पूरा हल्द्वानी शहर बसा है। जिसमें नैनीताल रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी और रामपुर रोड है। इन्हीं प्रमुख मार्गों से शहर की आंतरिक सड़कें जुड़ी है। मौजूदा समय में सभी सड़कों पर टुकटुक चालकों की मनमानी है। मुसीबत यह है कि इनके लिए कोई रूट भी निर्धारित नहीं है। हाईवे पर रफ्तार कम होने की वजह से ये अन्य वाहनों के लिए मुसीबत बन जाते हैं और अकसर इन्ही की वजह से हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रहती है। 

इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल मई तक शहर की सड़कों पर 2602 ई-रिक्शा थे। जबकि 58 ई-कार्ट (माल वाहक), 758 ई-स्कूटर और 86 ई-कारें थीं। आज इनकी संख्या लगभग दो गुनी है। परिवहन संभागीय कार्यालय से जुड़े हल्द्वानी, रुद्रपुर, टनकपुर, काशीपुर और रामनगर की बात करें तो यहां 2063 ई-स्कूटर, 13909 ई-रिक्शा, 413 ई-कार्ट और 128 कारें पिछले साल मई तक दौड़ रही थीं, जो अब कहीं ज्यादा हैं।    

बहरहाल, ई-वाहनों के खिलाफ अभियान की शुरुआत परिवहन निदेशालय से हरी झंडी मिलने के बाद होगी, लेकिन इससे पहले पुलिस जाम की स्थिति पैदा करने वाले फड़, ठेले और खोखों को हाईवे से हटाने की तैयारी कर रही है। एसपी ट्रैफिक हरबंस सिंह ने बताया कि टुकटुक के खिलाफ कार्रवाई परिवहन विभाग के आयुक्त कार्यालय से अनुमति मिलने के बाद की जाएगी। फड़, ठेलों और खोखों को हाईवे से हटाने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी। 

पर्यटन स्थलों पर जम्बो और मोबाइल हॉक  
हल्द्वानी : भीमताल से लेकर नरीमन चौराहा व अन्य स्थानों पर जहां-जहां डेस्टिनेशन प्वाइंट बने हुए हैं, सभी जगहों पर सुरक्षा के लिहाज से जम्बो पुलिस और मोबाइल हॉक टीम के सिपाही तैनात किए जाएंगे। काठगोदाम स्टेशन के बाहर ट्रैफिक और सिविल पुलिस के सिपाही लगाए जाएंगे, जो जाम और भीड़ को कंट्रोल करने का काम करेंगे। जाम की वजह बनने वाले मुखानी स्थित निजी अस्पतालों के बाहर वाहन पार्क करने वालों पर भी चालानी कार्रवाई की जाएगी।

शहर में सफेद पट्टी के बाहर पार्क होंगे वाहन
हल्द्वानी : शहर की सबसे बड़ी समस्या वाहन पार्किंग है। ऐसे में सवारी वाहनों के साथ लोग अपने निजी वाहन भी सड़कों पर ही पार्क करते हैं। फिर वो शहर के आंतरिक मार्ग हों या फिर प्रमुख मार्ग। नई व्यवस्था के तहत अब वाहनों को सड़क पर पार्क करना पूरी तरह प्रतिबंधित है। नई व्यवस्था में टुकटुक और ऑटो सड़क की सफेद पट्टी के बाहर खड़े होकर सवारियां भरेंगे और उतारेंगे। इसका उलंघन करने पर पुलिस और सीपीयू ने चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है।  

दावे हजार, लेकिन नही लग पा रही लगाम
हल्द्वानी : सुगम यातायात को लेकर हजार दावे होते हैं, लेकिन जमीन पर असर नहीं दिखता। पूर्व में पुलिस ने मंगलपड़ाव से लेकर स्टेडियम चौराहे तक की सड़क ई-रिक्शा, फड़, ठेले और खोखे के लिए जीरो जोन घोषित किया गया था। कालाढूंगी रोड पर सती स्वीट हाउस से चौराहे की ओर टुकटुक, ऑटो जाने की इजाजत नहीं थी, लेकिन व्यवस्था आज तक दुरुस्त नहीं हो पाई। सिंधी चौक पर भी यही व्यवस्था थी, लेकिन टुकटुक और ऑटो चालकों ने व्यवस्था को धता साबित कर दिया है।  

ताजा समाचार

Kanpur: बिजली कर्मी लगवाएं स्मार्ट मीटर, आएगा फिक्स चार्ज, केस्को एमडी बोले- नहीं देना होगा अतिरिक्त चार्ज
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में रोहिंग्या के बच्चों को दाखिला दिला रही भाजपा, AAP ने लगाया आरोप
बरेली: 12 साल बाद भी खाली हैं 16 रोग विशेषज्ञों के पद, मरीजों को नहीं मिल रहा इलाज
अब विद्यालयों में आसानी से होंगे दाखिले, चलाया जा रहा विशेष अभियान, BSA और DIOS मिलकर करेंगे काम 
मुरादाबाद : फैक्ट्री में हेल्पर की संदिग्ध मौत, परिजनों ने किया हंगामा...मौके पर पहुंची पुलिस
बेंगलुरु: बैडमिंटन कोच नाबालिग से फोन पर मांगता था नग्न तस्वीरें, अतिरिक्त प्रशिक्षण के बहने से बुलाकर करता था यौन शोषण, गिरफ्तार