बरेली: जिले में नहीं शेल्टर होम तो दूसरे जिलों में भेजे जा रहे बच्चे, आर्य समाज अनाथालय ने बच्चों को रखना किया बंद

वार्न बेबी फोल्ड में भी बड़े बच्चों को रखने की अनुमति नहीं

बरेली: जिले में नहीं शेल्टर होम तो दूसरे जिलों में भेजे जा रहे बच्चे, आर्य समाज अनाथालय ने बच्चों को रखना किया बंद

बरेली, अमृत विचार। आर्य समाज अनाथालय प्रबंधन की तरफ से काम से छुड़ाए गए बच्चों और घर से जाने वाली बच्चियों को अनाथालय में रखना बंद कर दिया है। जिले में कोई भी शेल्टर होम नहीं होने से बाल कल्याण समिति को ऐसे बच्चों को दूसरे जिले के शेल्टर होम में रखने का आदेश दिया जा रहा है। इसकी वजह से काफी परेशानी हो रही है।

जिले में अभी तक अनाथालय में ही ऐसे बालक और बालिकाओं को रखा जा रहा था। वार्न बेबी फोल्ड में भी बड़े बच्चों को रखने की अनुमति नहीं है। किला में बाल सुधार ग्रह बना है लेकिन वहां पर अपराध में लिप्त बच्चों को रखा जाता है। घर से चली जाने वाली बच्चियों को अब वन स्टाप सेंटर में रखा जा रहा है।

जो ओपन शेल्टर होम थे, उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन रिन्यूवल नहीं कराया। अभी विभाग के पास कोई बच्चों के लिए कोई शेल्टर होम नहीं है। भविष्य में जिले में बच्चों के लिए सरकारी शेल्टर होम खोलने का कोई आदेश आता है तो खोला जाएगा -मोनिका राणा, डीपीओ।

अनाथालय में अभी बच्चे रह रहे हैं। चाइल्डलाइन द्वारा लाए गए बच्चों को अनाथालय में नहीं रखा जा रहा है- आचार्य ओमकार आर्य, अध्यक्ष आर्य समाज अनाथालय।

ये भी पढे़ं- बरेली: अगले दिन की भी हाजिरी लगाने पर सीएमएस ने टोका तो ड्यूटी छोड़ चली गईं महिला डॉक्टर