गोंडा: आकाशीय बिजली बनीं युवक के लिए काल!. मौत, तेज हवा बारिश से चरमराई विद्युत आपूर्ति
बरसात से कई इलाके अंधेरे में डूबे, शहर के सिविल लाइन फीडर पर 8 घंटे बंद रही बिजली
गोंडा, अमृत विचार। रविवार को मौसम के बिगड़े मिजाज के चलते हो रही बारिश और तेज हवा के कारण जिले की बिजली आपूर्ति चरमरा गयी। शहरी इलाके साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र की बिजली सप्लाई ठप हो गयी है और अधिकतर इलाके अंधेरे में डूब गए हैं। शहर के सिविल लाइन इलाके की बिजली सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक बंद रही। इस पावर कट के चलते लोगों को 8 घंटे तक मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
वहीं खोंडारे थाना क्षेत्र के केशव नगर ग्रांट के लवटनवा गांव में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से खेत में गन्ना लाद रहे एक युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है।
शनिवार दोपहर से बिगड़ा मौसम का मिजाज रविवार को दिन भर बना रहा। पूरे दिन रुक रुक कर बारिश होती रही। दोपहर बाद बरसात ने रफ्तार पकड़ी और करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इस बारिश से शहर और ग्रामीण क्षेत्र के कई इलाकों में पानी भर गया। बारिश के साथ तेज हवा से जिले भर का बिजली व्यवस्था चरमरा गयी। शनिवार की रात से ही ग्रामीण इलाकों की आपूर्ति ठप रही। वहीं रविवार की सुबह से आधे शहर की बिजली गुल रही। शहर के सिविल लाइन उपकेंद्र से सुबह सात बजे कटी बिजली दोपहर तीन बजे के बाद ही बहाल हो सकी। इस दौरान करीब 8 घंटे तक लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
मनकापुर में 33 केवीए हाईटेंशन लाइन का केबिल बॉक्स जल जाने से क्षेत्र के महादेवा, सतिया, परसापुर थनवा, सुरजापुर व हरदवा गांव की बिजली शनिवार की रात से ही ठप रही। करनैलगंज तहसील क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रही। देर शाम तककर्मचारी लाइन दुरुस्त करने में जुटे रहे। धानेपुर इलाके में भी लाइन ट्रिपिंग को चलते कई बार बिजली बाधित हुई।
खरगूपुर चांदपुर उपकेंद्र बारिश और तेज हवा के चलते बंद रहा।शनिवार से ही इस इलाके की बिजली गुल है और करीब तीन दर्जन गांवों में अंधेरा छाया हुआ है। वहीं रविवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और रुक रुक कर बरसात होती रही। बारिश के बीच बिजली कड़कने से लोग अपने घरों में दुबके रहे। दोपहर बाद खोंडारे थाना क्षेत्र के केशव नगर ग्रांट के लवटनवा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गयी।
बताया जा रहा है कि गांव का अमित कुमार वर्मा उर्फ छोटू (पुत्र) आत्माराम वर्मा रविवार दोपहर बारिश के बीच अपने खेत में ट्रॉली पर गन्ना लाद रहा था कि अचानक आकाशीय बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गया और झुलसकर उसकी मौत हो गयी। हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा है।
यह भी पढे़ं: सुलतानपुर: दहेज की लालच में विवाहिता को छत से नीचे फेंका!, रीढ़ की हड्डी व पैर टूटा