बरेली: MJPRU ने प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम किया जारी, 10 अप्रैल से होंगे पोस्ट ग्रेजुएट के Annual Exam

बरेली: MJPRU ने  प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम किया जारी, 10 अप्रैल से होंगे पोस्ट ग्रेजुएट के Annual Exam

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के बाद परास्नातक की वार्षिक परीक्षा का भी कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 10 अप्रैल से शुरू होगी। अभी पांच मार्च तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं। परास्नातक परीक्षा में करीब 62 हजार व्यक्तिगत छात्र शामिल होंगे। विश्वविद्यालय जल्द ही बीएड समेत अन्य बचे हुए पाठ्यक्रमों की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी करेगा।

परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक 10 अप्रैल से एमए, एमएससी और एमकॉम प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा सुबह 7 से 10 बजे की पाली में होगी और 27 अप्रैल को समाप्त होगी। विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा 19 मार्च से शुरू होगी और 24 मई तक चलेगी। इसके अलावा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा 1 से 18 अप्रैल तक होगी।

एक छात्र ने दी नर्सिंग की परीक्षा
बरेली कॉलेज में शनिवार को बीएससी नर्सिंग की परीक्षा में एक छात्र शामिल हुआ। बैक पेपर होने की वजह से एक छात्र के लिए केंद्र बनाया गया था। छात्र की परीक्षा के लिए कॉलेज की ओर से कक्ष निरीक्षक समेत नौ लोगों का स्टाफ लगाया गया।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: जनता से सुझाव लेकर घोषणा संकल्प पत्र जारी करेगी बीजेपी, एलईडी रथ लेकर छोटी सभाएं आयोजित करने का प्लान