पीलीभीत: काम निपटाकर घर पहुंचा टेक्निकल इलेक्ट्रीशियन तो फंदे से लटका मिला पत्नी का शव, मचा कोहराम
बरखेड़ा, अमृत विचार। अज्ञात कारणों के चलते बजाज एनर्जी प्लांट के टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल की पत्नी ने फंदे से लटककर जान दे दी। ड्यूटी निपटाकर जब वह घर पहुंचे तो पत्नी का शव पंखे पर दुपट्टे से बने फंदे से लटका मिला। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। वही, शव पोस्टमार्टम को भेज पुलिस छानबीन में जुट गई है। मायके वालों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।
जनपद जौनपुर के थाना शाहगंज क्षेत्र के ग्राम पट्टी चकेश्वर के निवासी मनोज कुमार मौर्य बजाज एनर्जी प्लांट में बतौर टेक्निकल इलेक्ट्रीशियन पद पर नौकरी करते थे। कंपनी की आवासीय कॉलोनी में ही चौथी मंजिल पर बने कमरा नंबर 46 में वह पत्नी सुशीला मौर्य (35), बेटी सोनम (10) और बेटे आदर्श (8) के साथ रहते थे। शुक्रवार रात करीब दस बजे वह ड्यूटी पर चले गए। घर पर पत्नी और बच्चे खाना खाकर सोने चले गए थे।
दूसरे दिन शनिवार सुबह करीब छह बजे वह ड्यूटी निपटाकर घर पहुंचे। मकान का दरवाजा भीतर से बंद था। खटखटाने पर बेटी सोनम ने आकर मकान का दरवाजा खोला। इसके बाद कमरे में पहुंचे तो बेटा सो रहा था और उसी कमरे में पंखे के सहारे पत्नी का शव दुपट्टे से बने फंदे से लटका हुआ था। इसकी जानकारी बच्चों को नहीं थी। शव देखते ही चीख पुकार मच गई। आसपास के आवास में रहने वाले लोग जमा हो गए।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बरखेड़ा इंस्पेक्टर अरविंद सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। फील्ड यूनिट टीम को भी मौके पर बुलाकर सुरागरसी कराई गई। प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा था। मगर इसके पीछे वजह को लेकर परिवार वाले कुछ नहीं बता सके। पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति व आसपास के लोगों से पुलिसकर्मी पूछताछ करते रहे। घटना के चलते मौके पर भीड़ जमा रही।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: अचानक समर्थकों संग थाने पहुंचे योगी, प्रधान की गिरफ्तारी की मांग...दरोगा पर भी लगाए आरोप