बहराइच: नाबालिग की कर दी शादी, विदाई से पहले पहुंची पुलिस, जानें फिर क्या हुआ...

बहराइच: नाबालिग की कर दी शादी, विदाई से पहले पहुंची पुलिस, जानें फिर क्या हुआ...

बहराइच, अमृत विचार। जिले के मटेरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का विवाह 18 वर्षीय युवक के साथ कर दिया गया। शुक्रवार को नाबालिक की विदाई की तैयारी हो रही थी। तभी लखनऊ महिला हेल्प लाइन से सूचना जिले को पहुंची। जिस पर मटेरा पुलिस के साथ वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक ने विदाई रुकवा दी है। अब छह माह बाद बालिग होने पर विदाई होगी।

मटेरा थाना क्षेत्र के एलासपुर अगैया गांव निवासी 17 वर्ष छह माह की नाबालिक का विवाह भवनियापुर रामगढी गांव निवासी विनोद कुमार यादव के साथ तय हुआ था। तय कार्यक्रम के मुताबिक बृहस्पतिवार को गांव बारात पहुंची। इसके बाद शुक्रवार को विदाई कार्यक्रम शुरू हुआ। 

9
वन स्टॉप प्रबंधक रचना कटियार।

 

लेकिन विदाई से पूर्व ही नाबालिक की शादी की शिकायत लखनऊ महिला हेल्प लाइन में कर दी गई। जिस पर लखनऊ से वन स्टॉप सेंटर बहराइच की प्रबंधक रचना कटियार को सूचना दी गई। रचना कटियार के साथ मटेरा थाने के उप निरीक्षक बृजभान यादव पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। पूछताछ में नाबालिक माता और पिता ने बेटी के बालिग होने का दावा किया।

परिवार रजिस्ट्रर नकल के अलावा और कुछ मौजूद न होने पर प्राथमिक विद्यालय से जन्म प्रमाण पत्र मांगा गया। जिसमें छह माह लड़की की उम्र कम मिली। इस पर शादी को रुकवा दिया। नाबालिक की विदाई नहीं हो सकी और दूल्हा बिना विदाई के बारात लेकर चला गया। वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक रचना कटियार ने बताया कि लड़के की उम्र भी 18 साल ही है।

छह माह बाद होगी विदाई

किसी भी लड़की का विवाह 18 वर्ष से कम उम्र में नहीं किया जा सकता है। मटेरा क्षेत्र में 18 वर्ष से कम की युवती का विवाह हो रहा था। जिसे रुकवा दिया गया है। छह माह पूरा होने पर परिवार के लोग वधू की विदाई कर सकते हैं। वैसे माना जाए तो लड़के की उम्र भी 21 वर्ष से कम है..., रचना कटियार वन स्टॉप सेंटर प्रबंधक।

यह भी पढ़ें:-गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल अपने मंत्रिमंडल के साथ पहुंचे अयोध्या, आज करेंगे रामलला के दर्शन

 

ताजा समाचार

शेयर बाजार पहले चढ़ा फिर धड़ाम, सेंसेक्स 1390 अंक लुढ़का...जानें निफ्टी का हाल
Sitapur News : आबकारी निरीक्षक ने कार में खुद को गोली मारकर दी जान
'पंजाबी निडर हैं, प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को डराओ और...', अश्वनी कुमार ने IPL में यादगार पदार्पण का श्रेय हार्दिक पांड्या को दिया 
गर्मियों में फ्री में इस्तेमाल करें बिजली, पीएम सूर्य घर योजना का जानें पूरा समीकरण
भ्रष्टाचार में शामिल पाए गए परसपुर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर : अवैध खनन में पकड़ी गयी जेसीबी को पैसा लेकर छोड़ने का आरोप 
Operation Langda : डीसीएम चालक को गोली मारने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल