पीलीभीत: अचानक समर्थकों संग थाने पहुंचे योगी, प्रधान की गिरफ्तारी की मांग...दरोगा पर भी लगाए आरोप
बरखेड़ा, अमृत विचार। राष्ट्रीय योगी सेना के कार्यकर्ता महंत योगी सरोज नाथ खजुरिया सम्पतनाथ नाथ नगरी बरेली की अगुवाई में शुक्रवार को बरखेड़ा थाने पहुंचे और खुदकुशी को विवश करने के एक मामले में कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई एफआई के आरोपी प्रधान की गिरफ्तारी की मांग की। विवेचना को गति न दिए जाने पर नाराजगी जताई। सोमवार तक गिरफ्तारी न होने पर मंगलवार से आंदोलन की चेतावनी दी गई। विवेचक सांठगांठ करने का आरोप लगाया।
कोर्ट के आदेश पर 30 जनवरी 2024 को बरखेड़ा थाने में ग्राम खजुरिया पचपेड़ा निवासी गीता देवी पत्नी स्वर्गीय श्रीपाल की ओर से ग्राम प्रधान राजेंद्र कुमार के खिलाफ खुदकुशी को विवश करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी।
आरोप था कि ग्राम प्रधान राजेंद्र कुमार ने परिवार को प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर सुविधा शुल्क लिया था। बाद में 30 हजार रुपए की और मांग की जा रही थी। रुपये न देने पर फंसाने की धमकी दी गई। सोलह नवंबर 2023 को पति से गाली गलौज की और धमकाया। इससे परेशान होकर सत्रह नवंबर 2023 को पति ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। प्रकरण की विवेचना चौकी करोड़ के दरोगा कर रहे हैं।
इस मामले में शुक्रवार को राष्ट्रीय योगी सेना के कार्यकर्ता दोपहर बाद बरखेड़ा थाने पहुंचे। एसएसआई सिद्धांत शर्मा से मुलाकात की और विवेचक पर साठगांठ करने का आरोप लगाया। प्रधान की गिरफ्तारी की मांग की गई। ये भी आरोप लगाया कि विवेचक पीड़ित को धमका रहे हैं और सुलह का दबाव बनाया जा रहा है।
मुलाकात करने वालों में राष्ट्रीय योगी सेना के जिला संयोजक विभांशु शुक्ला, जिला महामंत्री उमेश कुमार, सुरजीत चौहान, गोपाल वर्मा, जिला अध्यक्ष सुमित कुमार शर्मा आदि थे। एसएसआई ने बताया कि विवेचना कराई जा रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: घटनाओं के बाद लगे विरोध के नारे...अभी भी नहीं जागे शहर के रखवाले, सुनसान सड़कों से पुलिस नदारद