बरेली: खेत में जली पराली तो लेखपाल और राजस्व निरीक्षक पर भी होगी कार्रवाई

बरेली: खेत में जली पराली तो लेखपाल और राजस्व निरीक्षक पर भी होगी कार्रवाई

बरेली,अमृत विचार। खेतों में पराली (फसल के अवशेष) जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसडीएम सदर ईशान प्रताप सिंह ने लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों की जिम्मेदारी तय कर दी है। अब किसी भी खेत में किसान पराली जलाएगा तो लेखपाल और राजस्व निरीक्षक पर भी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने तहसीलदार सदर को …

बरेली,अमृत विचार। खेतों में पराली (फसल के अवशेष) जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसडीएम सदर ईशान प्रताप सिंह ने लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों की जिम्मेदारी तय कर दी है। अब किसी भी खेत में किसान पराली जलाएगा तो लेखपाल और राजस्व निरीक्षक पर भी कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम ने तहसीलदार सदर को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र के 10-10 बड़े किसानों के साथ बैठक कर उन्हें पराली न जलाने प्रति जागरूक करें। बता दें कि 4 अक्टूबर, 2019 को पराली जलाने की कई घटनाएं सामने आई थीं। इन्हें देखते हुए इस बार क्षेत्र में कहीं भी पराली जलाने संबंधी घटना होने पर तत्काल उसकी समीक्षा कर संबंधित के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

एसडीएम सदर ने मंगलवार को तहसीलदार सदर को इस संबंध में आदेश दिए हैं। कहा है कि लेखपालों को अवगत कराएं कि पराली को लेकर उच्चतम न्यायालय द्वारा कड़े निर्देश दिये गये हैं। जिन क्षेत्रों में पिछले साल पराली जलाने की घटनाएं हुईं, उन क्षेत्रों की निगरानी और बढ़ाएं। पराली जलाने वाले किसानों के विरुद्ध जुर्माना/प्राथमिकी की कार्रवाई को निर्देशित करें। तीन दिन में क्षेत्र के बड़े किसानों के साथ बैठकें करें। बैठक के फोटोग्राफ तहसील ग्रुप पर अपलोड करें। बैठक की कार्यवाही तीन दिन के अंदर मैकूलाल संबद्ध लेखपाल रजिस्ट्रार कानूनगो को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। शासन पराली जलने की निगरानी सैटेलाइट से करा रहा है।

ताजा समाचार

नैनीताल हाईवे चौड़ीकरण: गलत नापजोख के विरोध में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
कानपुर में भैरोघाट में 48 इंच की मुख्य पाइप लाइन फटी, पानी का बहाव देख हड़कंप, क्षेत्र बना ताला, जलकल ने कहा ये...
लखनऊ: जेईई मेंस में 99 पर्सेंटाइल से अधिक नंबर पाने वाले छात्रों की संख्या 50 से ऊपर, श्रेयस ने हासिल की AIR 6
घर में बज रही शहनाई...गीत, गाने अचानक हुए बंद; महोबा में दूल्हा शादी के एक दिन पहले प्रेमिका के साथ हो गया फुर्र
कासगंज: शटडाउन लिया था...फिर भी दौड़ा करंट, लापरवाही से गई लाइनमैन की जान
लखीमपुर खीरी: शारदा बैराज घूमकर लौट रहे बाप-बेटे को बस ने रौंदा...दोनों की दर्दनाक मौत