बरेली: कपड़ों के शोरूम में लगी आग, लाखों का नुकसान

बरेली, अमृत विचार। इस्लामियां के पास किड्स गारमेंट्स शोरूम में सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। लोगों ने जब वहां से ऊंची-ऊंची लपटें निकलती देखीं तो हड़कंप मच गया। आग की सूचना पर कोतवाली पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाया। आग बुझने तक लाखों रुपये का सामान …
बरेली, अमृत विचार। इस्लामियां के पास किड्स गारमेंट्स शोरूम में सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। लोगों ने जब वहां से ऊंची-ऊंची लपटें निकलती देखीं तो हड़कंप मच गया। आग की सूचना पर कोतवाली पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाया। आग बुझने तक लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया था।
कोतवाली के बिहारीपुर स्थित कृष्णापुरी निवासी सौरभ कपूर की इस्लामियां के पास फर्स्टक्राई नाम से किड्स गारमेंट्स का शोरूम है। सौरभ ने बताया कि उन्हें सुबह करीब लगभग 7 बजे पड़ोस के दुकानदार ने फोन पर सूचना दी की उनकी दुकान में आग लग गई है। सौरभ ने तुरंत ही फायर ब्रिगेड को जानकारी दी और खुद भी दुकान पर पहुंचे।
आग लगने की सूचना पर मार्केट के अन्य दुकानदारों में भी खलबली मच गई। व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित सौरभ ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लगी थी। आग से उनका लगभग 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
“सुबह शॉर्ट सर्किट से एक दुकान में आग लग गई थी। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया था।” -गीतेश कपिल, इंस्पेक्टर कोतवाली