कासगंज: बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों का माल उड़ाया

कासगंज: बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों का माल उड़ाया

कासगंज, अमृत विचार: शहर के चांडी रोड चौराहा स्थित द्वारिकापुरी कालोनी में बीती रात अज्ञात चोरों ने बंद घर के ताले तोड़कर हजारों रुपये की नगदी सहित लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है। गृहस्वामी ने अज्ञातों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है।

द्वारिकापुरी कालोनी निवासी राजकुमार पुत्र नौवतसिंह अपना घर बंद कर 29 फरवरी की शाम शादी समारोह में नगला रम्पुरिया गए हुए थे। घर पर ताला पड़ा था। मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ उसमें प्रवेश कर लिया।

घर में घुसे चोर अलमारी और बख्से का ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी और जेवरात चोरी कर ले गए। जब एक अप्रैल को जब गृहस्वामी शादी समारोह से वापिस लौटा और घर का ताला टूटा और सामान बिखरा पड़ा देखा तो उसे समझते देर नहीं लगी कि चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। 

उसने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और गृहस्वामी से पूछताछ की है। गृहस्वामी राजकुमार के अनुसार चोर उसके घर से 65 हजार की नगदी, दो सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी चांदी की तोड़िया, पांच जोड़ी चांदी के बिछिया, दो जोड़ी कुंदनी चांदी की चोरी कर ले गए हैं। इंस्पेक्टर सुधीर राघव ने बताया कि पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: दहेज के लिए महिला की हत्या, पति समेत 7 लोगों पर FIR