कासगंज: दहेज के लिए महिला की हत्या, पति समेत 7 लोगों पर FIR
कासगंज, अमृत विचार: थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव कलानी में विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे पिता ने ससुरालीजनों पर दहेज के लिए फांसी लगाकर पुत्री की हत्या कर देने का आरोप ससुरालीजनों पर लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में पति सहित सात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
थाना सिंकदरपुर वैश्य के गांव बढ़ौला निवासी शिवकुमार पुत्र जमादारने अपनी पुत्री वर्षा का विवाह वर्ष 2021 में सिढ़पुरा थाने के गांव कलानी निवासी सुरजीत के साथ किया था। गुरुवार को वर्षा की मौत हो गई। जब इसकी जानकारी पिता शिवकुमार को हुई तो वह परिजनों और ग्रामीणों के साथ बेटी की ससुराल पहुंचा और शव को देखकर विलाप करने लगा।
उसका आरोप था कि ससुरालीजन शादी के समय में दिए गए दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे और आए दिन अतिरिक्त दहेज के लिए बेटी को परेशान करते थे। निरंतर उसका उत्पीड़न कर रहे थे। जब दहेज की मांग पूरी नह हुई तो ससुरालीजनों ने गले में फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी है।
पिता ने पति सुरजीत, जेठ अजीत, जिठानी शिल्पी, देवर सुमित, आशीष, ससुर महेश, सास शकुंतला के विरुद्ध वर्षा की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए तहरीर पुलिस को दी है। घटना की सूचना पर पहुंचे सिढ़पुरा के इंस्पेक्टर राधेश्याम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर पति सहित सात ससुरालीजनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।