Bareilly News: कोरोना का केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अब खांसी जुकाम और बुखार के मरीजों की होंगी जांचें
बरेली, अमृत विचार। सिविल लाइन्स निवासी मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने आईडीएसपी को अलर्ट कर सभी अस्पतालों में ओपीडी में आने वाले खांसी, जुकाम और बुखार के सभी मरीजों की कोरोना जांच करने के आदेश दिए हैं।
गंभीर रूप से बीमार रोगियों के संक्रमित मिलने पर उनकी जीनोम सिक्वेन्सिंग भी कराई जाएगी। कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत शासन ने भी कोविड जांच के लिए निर्देश जारी किए हैं।
शासन के आदेश के बाद आईडीएसपी ने जिले के सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को नोटिस जारी कर श्वसन संबंधी संक्रमण यानी सिवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (एसएआरआई) और इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) से ग्रसित मरीजों की जानकारी आईडीएसपी को उपलब्ध कराने को कहा गया है। इन सभी मरीजों की एंटीजन जांच की जाएगी। एंटीजन से संक्रमित मिलने पर आरटी-पीसीआर जांच की जाएगी।
ये भी पढे़ं- Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा ने की दंगा भड़काने की कोशिश, तुरंत गिरफ्तारी हो- स्वामी सच्चिदानंद