Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा ने की दंगा भड़काने की कोशिश, तुरंत गिरफ्तारी हो- स्वामी सच्चिदानंद

Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा ने की दंगा भड़काने की कोशिश, तुरंत गिरफ्तारी हो- स्वामी सच्चिदानंद

बरेली, अमृत विचार। श्री चित्रगुप्त पीठ वृंदावन के पीठाधीश्वर स्वामी सच्चिदानंद आज चौकी चौराहा के पास दामोदर स्वरूप पार्क पहुंचे। जहां से अपने अनुयायियों के साथ आईजी ऑफिस तक पैदल मार्च निकालकर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान पर एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तारी की मांग की। 

इस दौरान स्वामी सच्चिदानंद ने कहा कि मौलाना तौकीर रजा लंबे समय से समुदाय विशेष के लोगों को भड़का कर बरेली को दंगे की आग में धकेलने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले 2010 में मौलाना तौकीर रजा मुस्लिम युवाओं को भड़काकर दंगा करवाने में सफल रहे थे, जिसके चलते कई महीनों तक बरेली की स्थिति चिंताजनक बनी रही और लोगों ने कर्फ्यू की मार झेली। 

जिसके बाद साल 2017 में एक सार्वजनिक मंच से मौलाना तौकीर ने हिंदू धर्म की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के साथ ही धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाते हुए दंगा भड़काने का प्रयास किया था। जबकि बीते दिनों कोर्ट से काशी के ज्ञानव्यापी मंदिर में हिंदुओं को पूजा का अधिकार मिलने का विरोध जताते हुए जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया था। 

साथ ही हल्द्वानी हिंसा का हवाला देते हुए भड़काऊ भाषण देकर मुस्लिम समुदाय के युवाओं को भड़काया। जिसके चलते शामतगंज बाजार में पथराव और लोगों के साथ मारपीट की गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन की सूझबूझ से दंगा होने से तो बच गया, लेकिन यह नापाक साजिश में कामयाब हो जाती तो बरेली ही नहीं कई जगहों पर दंगे भड़क उठते। जिससे कई निर्दोष लोग को जान माल और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंच सकता था। इसके अलावा मौलाना तौकीर रजा को कहां से फंडिंग हो रही है, इसकी भी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। 

स्वामी सच्चिदानंद ने आगे कहा कि संदीप शर्मा ने 250 वर्ष प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर की जमीन को फर्जी तरीके से बेच दिया है। इस जमीन को मुक्त कराकर मंदिर को वापस दिलाया जाए। उन्होंने आईजी को दिए हुए पत्र में मौलाना तौकीर रजा और संदीप शर्मा के साथ इनके सहयोगियों पर मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: फरीदपुर में आग से चार बच्चों की मौत, परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता

 

ताजा समाचार

UP Police का अपराधियों पर दबदबा, 329 अपराधियों को दिलाई सजा, 201 गैंगस्टर की एक अरब की संपत्ति जब्त
कानपुर में सेवायोजन विभाग की मैसेज सुविधा से 22 हजार और जुड़े: अब रोजगार मेले के लिए युवाओं के मोबाइल पर आएंगे संदेश
बरेली: लेखपाल गिरोह से जुड़े तार...फरार आरोपियों के पीलीभीत से उठाए दो रिश्तेदार
कानपुर में सिम बदलकर ऑनलाइन निकाले 40 हजार रुपये: युवक ने दुकानदार को मरम्मत के लिए दिया था...
मुरादाबाद : GMD रोड पर अतिक्रमण तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम, व्यापारियों ने दो दिन में खुद से अवैध अतिक्रमण हटाने को कहा
बरेली: जेल भिजवाने की धमकी से दहशत में आया युवक...फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड