झांसी में बोले स्वतंत्रदेव सिंह- मोदी सरकार में क्या हिंदू, क्या मुसलमान सभी का हुआ विकास

झांसी में बोले स्वतंत्रदेव सिंह- मोदी सरकार में क्या हिंदू, क्या मुसलमान सभी का हुआ विकास

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में विभिन्न सरकारी योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के लिए आए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने गुरुवार को कहा कि मोदी सरकार ने लगातार गरीबों के लिए काम किया है देश में जो विकास हुआ है वह चाहे हिंदू हो या मुसलमान सभी के लिए हुआ है।

राजधानी लखनऊ से कैबिनेट मंत्री का उड़नखटोला दोपहर यहां पुलिस लाइन में उतरा और उस समय बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा भी आये। हैलीपेड पर ही पत्रकारों से बात करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि वह आज झांसी जिले में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लोर्कापण और शिलांयास के लिए आये हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाएं गरीब के कल्याण के लिए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में देश की लगभग सभी समस्याओं जैसे कश्मीर में धारा 370, राम मंदिर निर्माण, गरीबों के कल्याण की योजनाओं के तहत करोड़ों लोगों को आवास और बिजली की सुविधा, आयुष्मान कार्ड, हर घर नल से जल जैसी सुविधाएं मुहैया करायी गयी है।

4

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कनेक्टिविटी को लेकर सरकार ने इतना जबरदस्त काम किया है कि देश भर में और लगभग पूरे राज्य में उच्च क्वालिटी से बनी सड़कों का जाल तैयार कर दिया गया है लंबी दूरी की जगहों को एक्सप्रेस वे के माध्यम से बखूबी जोड़ा गया है। देश शांति और समृद्धि के मार्ग पर बढ़ रहा है , चाहे हिंदू हो या मुस्लमान सभी को विकास का लाभ मिल रहा है।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को सीबीआई के समन पर पूछे गये सवाल पर सिंचाई एवं जलसंसाधन मंत्री ने जवाब लगभग टालते हुए कहा कि कानून अपनी तरह से काम करता है। हमारी सरकार जब बनती है तो गरीबों की सेवा के लिए बनती है और उनकी सेवा के लिए हम दिनरात काम करते हैं।

कैबिनेट मंत्री के हैलीपेड पर उतरते ही सदर विधायक रवि शर्मा और उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सांसद अनुराग शर्मा भी स्वतंत्र देव सिंह के स्वागत के लिए हैलीपेड पर पहुंचे। इस दौरान बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा के साथ साथ पूर्व मेयर रामतीर्थ सिंघल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा आदि अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री यहां सिचाई विभाग की 543 करोड़ रूपये की लागत वाली 55 परियोजनाओं का लोर्कापण एवं शिलांयास करेंगे। गुलारा ग्राम समूह पेयजल योजना के तहत बन रहे इंटैक वेल का निरीक्षण करेंगे और इस योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद भी करेंगे।

स्वतंत्र देव सिंह का पारीछा बांध परिसर में मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत उथल, मध्यम और गहरे नलकूप योजना से लाभांवित किसानों को प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ उनके साथ संवाद करने का भी कार्यक्रम है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: पौधारोपण कर छात्र और शिक्षकों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी