रुद्रपुर: अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसने को प्राधिकरण हुआ सख्त

रुद्रपुर: अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसने को प्राधिकरण हुआ सख्त

रुद्रपुर, अमृत विचार। ऊधमसिंह नगर में धड़ल्ले से कट रही अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसने को लेकर ऊधमसिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सचिव ने जिले के बिल्डर्स और डेवलपर्स के साथ बैठक की। साथ ही कॉलोनियों को वैधानिक तरीके से संचालित करने व जिले के विकास की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने चेताया कि नियम विरुद्ध कार्य करने पर प्राधिकरण नियमानुसार कार्रवाई भी करेगा।

बुधवार को यूआईआरडी सभागार में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला और सचिव कौस्तुभ मिश्रा की मौजूदगी में बैठक की शुरुआत हुई। सबसे पहले प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने जिले के विकास और पार्किंग स्थल को लेकर विस्तार पूर्वक सुझाव मांगे और चिह्नित स्थानों पर जल्द पार्किंग बनाने की पहल शुरू करने का आदेश दिया।

इसके अलावा प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी बिल्डर्स और डेवलपर्स को कॉलोनी के मानचित्र को लेकर कोई दिक्कत आती है तो कार्यालय आकर मानचित्र का नक्शा पास करवा सकते हैं। बिना नक्शा पास कॉलोनी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के एमओयू पर भी चर्चा की। साथ ही आदेशित किया कि प्राधिकरण से अधिकृत कॉलोनी के स्वीकृत मानचित्र को विस्तृत कॉलोनी परिसर में बोर्ड पर चस्पा किया जाए। ताकि जमा पूंजी को लगाने वाले ग्राहक विश्वास कर अपना आशियाना बना सके।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बिना मानचित्र चस्पा किए बगैर कॉलोनी का विस्तार हुआ तो संबंधित बिल्डर्स एवं डेवलपर्स के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता रमेश जोशी, अवर अभियंता हेमंत रावत, जतिन गुप्ता के अलावा मनीष चुघ, दीपक जोशी, उज्जवल गगनेजा, राजू गाबा, शक्ति प्रकाश अग्रवाल, राज महरोत्रा, हिमांशु नारंग, अमित अरोरा आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार