Pilibhit News: मंडी परिसर में सामूहिक विवाह समारोह का हुआ आयोजन, एक दूजे के हुए 97 जोड़े

Pilibhit News: मंडी परिसर में सामूहिक विवाह समारोह का हुआ आयोजन, एक दूजे के हुए 97 जोड़े

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर का मंडी समिति परिसर सोमवार को 97 सामूहिक शादियों का गवाह बना। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विवाह की रस्में संपन्न कराई गई। सामूहिक विवाह समारोह के साक्षी बने जनप्रतिनिधियों समेत अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को सुखी दांपत्य का आर्शीवाद दिया। नवविवाहित जोड़ों को उपहार देकर विदा किया गया। शादी समारोह को लेकर मंडी परिसर में खासी भीड़-भाड़ रही।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सोमवार को शहर स्थित मंडी परिसर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। सुबह से ही वर-वधु पक्ष के लोगों के पहुंचने सिलसिला शुरू हो गया। सामूहिक विवाह समारोह में व्यवस्थाएं छिन्न-भिन्न न हो, इसको लेकर पंडाल को पांच सेक्टर में बांटा गया। दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुुरुआत की गई। डीएम संजय कुमार सिंह ने पंडाल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल, मरौरी ब्लाक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा, ललौरीखेड़ा ब्लाक प्रमुख अजय सिंह गंगवार, डीसीबी चेयरमैन सत्यपाल गंगवार, बरखेड़ा के पूर्व विधायक किशनलाल राजपूत, डीएम संजय कुमार सिंह, सीडीओ धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने वर-वधुओं का हाल जाना और उन्हें सुखी दांपत्य जीवन का आर्शीवाद दिया। 

वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विवाह वेदियों पर विवाह की रस्में संपन्न कराई गई। जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को उपहार देकर विदा किया गया। विवाह समारोह में 106 शादियां संपन्न होनी थी। मगर, सोमवार को हुए सामूहिक विवाह समारोह में 97 जोड़े ही शामिल हुए। इसमें नौ जोड़े विवाह समारोह में नहीं पहुंच सके। 

समोराह में जिला समाज कल्याण अधिकारी चंद्रमोहन विश्नोई, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता, पीओ डूडा जया सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रियंका वर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य, खंड विकास अधिकारी संजय यादव, प्रेम सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि विवाह समारोह को लेकर 18 विवाह वेदी स्थापित की गई थी। 25 पुराहितों ने विवाह संपन्न कराए।

ये भी पढे़ं- Pilibhit: 57.20 लाख क्विंटल गन्ना पेराई कर बंद हुई बरखेड़ा चीनी मिल, करोड़ों की गन्ना मूल्य बकाएदारी