अयोध्या: सीतापुर आंख अस्पताल का होगा कायाकल्प, पैमाइश का काम हुआ शुरू

अयोध्या: सीतापुर आंख अस्पताल का होगा कायाकल्प, पैमाइश का काम हुआ शुरू

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में राम मंदिर के निकट 200 बेड का मल्टी स्पेशियलिस्ट अस्पताल बनाने की कवायद जोर-शोर से चल रही है। अस्पताल के लिए अभी जगह की तलाश ही हो रही थी कि इस बीच जिलाधिकारी नितीश कुमार का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि साहबगंज स्थित सीतापुर आई हॉस्पिटल की पैमाइश कराई जा रही है। अस्पताल का कायाकल्प कराया जाएगा। 
       
प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही एक वीसी के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के अधिकारियों को राम मंदिर के निकट 200 बेड का मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल बनाने का निर्देश दिया था। इस दौरान उन्होंने श्रीराम चिकित्सालय के पीछे के भवन में बड़ा अस्पताल बनाने की बात कही थी, लेकिन अधिकारियों ने उसी दौरान उन्हें बता दिया था कि वहां अस्पताल के लिए जगह पर्याप्त नहीं है। 

इसके बाद सीएम ने जगह की तलाश करने के लिए जिला प्रशासन से कहा था। इस बीच रविवार को जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन राम जन्मभूमि के आसपास जमीन चिह्नित कर रहा है। सीतापुर नेत्र चिकित्सालय काफी दिनों से बंद पड़ा है। हॉस्पिटल की पैमाइश कराई जा रही है।