सुलतानपुर में बदमाशों को नहीं रहा पुलिस का खौफ! दो जगह छिनैती तो एक घर में लाखों की चोरी

सुलतानपुर में बदमाशों को नहीं रहा पुलिस का खौफ! दो जगह छिनैती तो एक घर में लाखों की चोरी

सुलतानपुर, अमृत विचार। एक ही रात में चोरों ने शराब ठेके के सेल्समैन से मोबाइल व नगदी छीनते हुए एक ट्रक चालक से पैसा छीन फरार हो गए। वहीं देर रात में घर घुस कर अलमारी तोड़ते हुए कीमती जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गए। छीनैती की घटना की जानकारी देने पर रात में आई डायल 112 कोरम पूरा कर चली गई। वहीं चोरी के मामले की छानबीन करने दोपहर बाद पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर चली गई।

जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र की पीढ़ी बगिया चौराहा सम्पर्क मार्ग पर पीढ़ी के समीप स्थित देशी शराब का ठेका है। शनिवार की रात करीब नौ बजे  ठेके पर कुछ लोगांे ने सेल्समैन को डरा धमका मोबाइल व दो हजार नगदी लेकर फरार हो गए। थोड़ी देर बाद पीढ़ी कूरेभार रोड पर पुलिस चौकी के समीप ट्रक चालक से भी पैसे छीन लिए गए। सेल्समैन की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस पूछताछ कर जा रही थी। तभी ट्रक चालक ने भी अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।

रविवार की सुबह जब पीढी मेहदिया गांव निवासी पार्वती व उनके परिवार के लोग उठे तो देखा की कमरे का सामान बिखरा पड़ा है। नजदीक जाकर देखा तो पता चला कि अज्ञात चोर घर में घुसकर अलमारी तोड़ उसमें रखे कीमती जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए थे। पीड़ित ने चोरी की सूचना डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने थाने पर तहरीर देने की बात कह कर चले गए। जयसिंहपुर कोतवाल प्रेम चंद सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज मंडल के 10 स्टेशन ‘अमृत भारत’ के तहत होंगे विकसित, पीएम मोदी करेंगे 11 पुल का शिलान्यास और 54 पुल का लोकार्पण