CBSE Board 10th Result 2025: जल्द जारी होगा 10 वीं का रिजल्ट, जानें पूरी डिटेल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

CBSE Board 10th Result 2025: देशभर के लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार अब बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए रिजल्ट जल्द ही जारी करने वाला है। बोर्ड की तरफ अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि रिजल्ट अप्रैल के लास्ट वीक या मई के पहले हफ्ते सप्ताह में घोषित किया जा सकता है।

CBSE के 10वीं के छात्र हर साल की तरह इस बार भी बड़ी ही उत्सुकता से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। पिछले वर्षों के ट्रेंड पर अगर नजर डालें तो 2024 में रिजल्ट 13 मई को आया था, जबकि 2023 में यह 12 मई को घोषित हुआ था. ऐसे में इस बार 20 मई के आसपास या उसके बाद रिजल्ट आने की संभावना जताई जा रही है.

नियमित वेबसाइट चेक करें छात्र

CBSE की ओर से जैसे ही परिणाम घोषित किए जाएंगे छात्र उन्हें results.cbse.nic.in और cbse.gov.in जैसी आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर देख सकते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इन वेबसाइट्स पर जाकर नियमित चेक करते रहें है। जिससे रिजल्ट आते ही आपको इसका हर अपडेट मिल सके। 

DigiLocker पर भी मिलेगा रिजल्ट

बोर्ड डिजिटल को बढ़ावा देते हुए इस बार भी DigiLocker और UMANG ऐप के जरिए मार्कशीट उपलब्ध कराएगा। जिन भी छात्रों ने पहले से DigiLocker में रजिस्ट्रेशन किया हुआ है, उन्हें वहीं से ही डिजिटल प्रमाण पत्र भी मिल जाएगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट 

- छात्र रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले cbse.gov.in या results.cbse.nic.in अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर "CBSE Class 10 Result 2025" लिंक पर क्लिक करें।
- अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर शो होगा।
- छात्र उसे डाउनलोड करें और फिर उसका प्रिंट आउट निकाल लें। 

यह भी पढ़ेः CUET में 50 सवालों का देने होंगे जवाब, जानें पास होने की शॉर्टट्रिक 

संबंधित समाचार