IND vs ENG 4th Test : भारत सीरीज जीत से 152 रन दूर, रांची टेस्ट में तीसरे दिन स्टंप्स तक स्कोर 40/0

IND vs ENG 4th Test : भारत सीरीज जीत से 152 रन दूर, रांची टेस्ट में तीसरे दिन स्टंप्स तक स्कोर 40/0

रांची। भारत ने इंग्लैंड के 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 40 रन बनाए। भारत को अब भी जीत के लिए 152 रन की जरूरत है जबकि उसके सभी 10 विकेट शेष हैं। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान रोहित शर्मा 24 जबकि यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर खेल रहे थे। 

भारत को 192 रन का लक्ष्य मिला 
भारत ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां इंग्लैंड को दूसरी पारी में 145 रन पर समेट दिया। पहली पारी में 46 रन की बढ़त हासिल करने वाले इंग्लैंड ने भारत को 192 रन का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की तरफ से जैक क्राउली ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 51 रन देकर पांच जबकि कुलदीप यादव ने 22 रन देकर चार विकेट चटकाए। 

इंग्लैंड के पांच विकेट पर 120 रन
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक दूसरी पारी में पांच विकेट पर 120 रन बनाए। पहली पारी में 46 रन की बढ़त हासिल करने वाले इंग्लैंड की कुल बढ़त 166 रन की हो गई है। चाय के समय जॉनी बेयरस्टो 30 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि बेन फोक्स ने अभी खाता नहीं खोला है। सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने 60 रन बनाए। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने तीन जबकि कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए। 

भारतीय पारी 307 रन पर सिमटी
इंग्लैंड ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन लंच से पहले भारत की पहली पारी को 307 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे जिससे भारत 46 रन से पिछड़ गया। भारत की ओर से ध्रुव जुरेल ने सर्वाधिक 90 रन बनाए जबकि यशस्वी जायसवाल ने 73 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने पांच, टॉम हर्टले ने तीन जबकि जेम्स एंडरसन ने दो विकेट चटकाए। 

ये भी पढ़ें :IND vs ENG : घुटने का ऑपरेशन कराएंगे जैक लीच, बोले- उबरने में लंबा समय लगेगा...