अयोध्या: फर्जीवाड़ा रोकने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने खोला कॉल सेंटर

अयोध्या: फर्जीवाड़ा रोकने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने खोला कॉल सेंटर

अयोध्या, अमृत विचार। राम मंदिर के नाम पर किसी प्रकार का फ्रॉड या धनउगाही न हो इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सतर्क है और उसने इसके लिए कॉल सेंटर खोल दिया है। सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय में कॉल सेंटर का उद्घाटन ट्रस्ट महासचिव चम्पतराय द्वारा किया गया। जिससे राम …

अयोध्या, अमृत विचार। राम मंदिर के नाम पर किसी प्रकार का फ्रॉड या धनउगाही न हो इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सतर्क है और उसने इसके लिए कॉल सेंटर खोल दिया है। सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय में कॉल सेंटर का उद्घाटन ट्रस्ट महासचिव चम्पतराय द्वारा किया गया। जिससे राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग देने वाले दानदाताओं को कोई असुविधा न हो। ऑनलाइन ट्रान्जेक्शन संबंधित व अन्य जानकारी के लिए कॉल सेंटर के नंबर 8009522111, 8009611999 जारी किया गया है।

वहीं मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए देश के कोने कोने से राम भक्त सोना, चांदी और लाखों रुपये दान पहुंचा रहे हैं। कई संस्थान ऐसे भी है जिन्होंने मंदिर निर्माण के लिए करोड़ों रुपये दान में दिए हैं। अब तक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में एक अरब से अधिक की धनराशि पहुंच गई है। रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के चढ़ावे की धनराशि से रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का कोष लगातार बढ़ता जा रहा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए अरबों रुपये जमा हो चुके हैं और अभी आने का क्रम चल रहा है।

बड़ी संख्या में राम भक्त चेक व ऑनलाइन के माध्यम से दान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में लगातार हो रहे फ्रॉड को देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट एक्टिव है। इसी क्रम में कॉल सेंटर के माध्यम से दान देने वाले लोगों को सही जानकारी दी जाएगी। बताते चलें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन के बाद फरवरी में राम मंदिर निर्माण के लिए एसबीआई में खाता खोला गया था।

जिसके बाद से ही राम भक्तों ने इस दौरान साढ़े चार करोड़ रुपये की धनराशी दान स्वरूप जमा करना शुरू कर दी थी आर जब राम मंदिर भूमि पूजन की तारीख तय हुई तो इसमें और इजाफा हुआ। रामलला के खाते में इस तिथि के ऐलान से पहले 20 करोड़ रुपये जमा थे। रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण के लिए दानदाताओं की ओर से दी जा रही धनराशि से रामलला अरबपति की श्रेणी में आ गए हैं।