Chitrakoot: अयोध्या की तरह होगा कर्वी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प; पीएम नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को करेंगे शिलान्यास

मानिकपुर स्टेशन का भी बदलेगा स्वरूप

Chitrakoot: अयोध्या की तरह होगा कर्वी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प; पीएम नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को करेंगे शिलान्यास

चित्रकूट, अमृत विचार। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा। 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली इसका शिलान्यास करेंगे। इस आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं।

गौरतलब है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 554  रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाना है। इसके साथ ही 1500  रोड और ब्रिज अंडरपास भी बनने हैं। 26 फरवरी को मोदी इनका वर्चुअली शिलान्यास करेंगे। स्टेशन प्रबंधक आरसी यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री ने चित्रकूट धाम को पर्यटन और धार्मिक महत्व की दृष्टि से अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत कायाकल्प के लिए चयनित किया है। 

इसमें 17 .6 करोड़ की लागत आएगी। बताया कि इस अवसर पर स्टेशन में भी एक समारोह होगा। इसमें शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद आरके सिंह पटेल व अन्य जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों व गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया है। वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रेलवे स्टेशन में देखने की व्यवस्था रेलवे विभाग द्वारा की जाएगी। 

कार्यक्रम भव्यतापूर्वक आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। शुक्रवार को आयोजन की तैयारी बैठक में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक गिरीश पांडेय, सेक्शन इंजीनियर सोनू गुप्ता, पारस पाल, राजेंद्र कुमार, संजीव कुमार, अखिलेश सिंह, अजय निराला, नवल किशोर, चंद्रभान, शिवबिहारी आदि मौजूद रहे।

अयोध्या की तर्ज पर बनेगा स्टेशन

स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन का पूरी तरह से कायाकल्प किया जाएगा। अयोध्या धाम की तर्ज पर रेलवे स्टेशन का भी लुक रहेगा। स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि स्टेशन अयोध्या धाम की भांति लाल पत्थर से सुसज्जित होगा। हर दरवाजे और खिड़की में मंदिरनुमा डिजाइन बनाई जाएगी। इसके अलावा वीआईपी गेस्ट हाउस, रिजर्वेशन रूम, पार्किंग स्थल, सेल्फी प्वाइंट, लाइटिंग, डेकोरेशन और ग्रीन गैलरी, ऑफीसर्स रेस्ट हाउस के साथ तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं रेलवे स्टेशन में मुहैया होंगी।

मानिकपुर स्टेशन का भी बदलेगा स्वरूप

योजना के तहत कर्वी के साथ साथ मानिकपुर स्टेशन में सुविधाएं बढ़ेंगी और इसे सुंदर और आकर्षक बनाया जाएगा। स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि चित्रकूट धाम कर्वी के अलावा मानिकपुर रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प होगा। इसमें कुल 17  करोड़ की लागत आएगी।

यह भी पढ़ें- Chitrakoot: पिता-पुत्र समेत चार को मिली उम्रकैद की सजा; 13 साल पहले खूनी संघर्ष में हुई थी युवक की हत्या; कई हुए थे घायल