UP: चोरों ने किराने की दुकान से लाखों का सामान किया पार; डेढ़ साल पहले भी हुई थी चोरी, लाखों रुपयों से भरा बैग हुआ था गायब

UP: चोरों ने किराने की दुकान से लाखों का सामान किया पार; डेढ़ साल पहले भी हुई थी चोरी, लाखों रुपयों से भरा बैग हुआ था गायब

कानपुर, अमृत विचार। बिधनू कठेरुआ गांव हाईवे किनारे स्थित किराने की दुकान को गुरुवार रात चोरों ने फिर से निशाना बनाया। चोर दुकान का शटर तोड़कर बीस हजार की नकदी समेत दो लाख का सामान चुरा ले गए। डेढ़ साल पहले भी चोर दुकान में तीन लाख रुपये से भरा बैग चुरा ले गए थे, जिसमें भीड़ ने भाग रहे एक चोर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। दोनों ही घटनाओं में चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। इसके बाद पुलिस न तो फरार चोरों को पकड़ पाई और न ही कारोबारी का रुपया बरामद कर सकी। 

कठेरुआ निवासी कारोबारी किशोर तिवारी की हाईवे किनारे थोक किराने की दुकान है। गुरुवार रात चोर शटर को तोड़कर दुकान में घुसे। जहां से बीस हजार रुपये के सिक्के समेत दो लाख का सामान चुरा ले गए। दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में तीन चोर कैद हुए। 

शुक्रवार सुबह दुकान पहुंचे कारोबारी ने शटर टूटा देखा तो घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर चोरों की तलाश शुरू की है। कारोबारी ने बताया कि बीते 6 सितंबर 2022 की रात भी इसी प्रकार से चोरों ने शटर तोड़कर दुकान में रखा तीन लाख रुपये से भरा बैग चुरा ले गए थे। इसी बीच वह घर पर मोबाइल से जुड़े सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर दुकान पहुंच गए थे। 

तभी भाग रहे एक चोर को पकड़ लिया था। वहीं अन्य तीन चोर बैग लेकर भाग निकले थे। पुलिस पकड़े गए चोर के सहारे न तो अन्य चोरों को पकड़ सकी थी और न ही उनका रुपया बरामद हो सका था। थाना प्रभारी प्रेम चन्द्र कनौजिया ने बताया कि फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Mahoba: रोक के बावजूद विवाह समारोह में की फायरिंग; खाना खा रहे तीन लोगों को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती