बरेली: क्वारंटाइन सेंटर में नहीं दिया बिजली कनेक्शन, ठेकेदार को नोटिस जारी

बरेली: क्वारंटाइन सेंटर में नहीं दिया बिजली कनेक्शन, ठेकेदार को नोटिस जारी

बरेली, अमृत विचार। अप्रैल में क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाने के बाद भी शहनाई बरातघर में बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया है। इस मुद्दे को दैनिक ‘अमृत विचार’ ने सोमवार 5 अक्टूबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशित होने के बाद छावनी परिषद के सीईओ विवेक सिंह की ओर से ठेकेदार को …

बरेली, अमृत विचार। अप्रैल में क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाने के बाद भी शहनाई बरातघर में बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया है। इस मुद्दे को दैनिक ‘अमृत विचार’ ने सोमवार 5 अक्टूबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशित होने के बाद छावनी परिषद के सीईओ विवेक सिंह की ओर से ठेकेदार को नोटिस भेजकर जवाब-तलब किया गया है। बता दें कि क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाने वाली कमेटी में कुल पांच सदस्य थे। यह निर्णय छावनी क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों को देखते हुए लिया गया था लेकिन बिजली कनेक्शन न होने के कारण यहां सितंबर माह तक एक भी संक्रमित भर्ती नहीं किया जा सका।

सूत्रों के मुताबिक, शहनाई बरातघर का कुछ किराया ठेकेदार ने नहीं दिया है। इसी किराए को माफ करने के लिए बिना बिजली कनेक्शन वाले शहनाई बरातघर को क्वारंटाइन सेंटर बना दिया गया। बता दें कि छावनी में तीन प्राइमरी व एक माध्यमिक स्कूल हैं। साथ ही एक गेस्ट हाउस व एक सार्वजनिक चिकित्सालय भी है।

ऐसे में छावनी के अधिकारियों ने ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए बिना बिजली कनेक्शन वाले शहनाई बरातघर को ही क्वारंटाइन सेंटर बना दिया। इसके लिए अप्रैल माह में एक कमेटी गठित की गई थी। कमेटी में मौजूद सदस्यों को खुद नहीं पता था कि शहनाई में बिजली कनेक्शन है या नहीं। हालांकि, छावनी परिषद के नए सीईओ विवेक सिंह के आते ही नई हलचल शुरू हो गई है। इसी क्रम में ठेकेदार को नोटिस भी भेजा गया है।

“बिजली कनेक्शन न होने के चलते ठेकेदार को छावनी के सीईओ की ओर से नोटिस जारी किया गया है। जवाब आने के बाद बोर्ड बैठक में कड़ा फैसला लिया जाएगा।”–आरके महेश्वरी, सहायक अभियंता, छावनी परिषद