UP Board Exam: प्रथम पाली में गहन तलाशी के बाद परीक्षार्थी कर सके केंद्र में प्रवेश...छात्र-छात्राओं में इसलिए मची रही आपाधापी
फर्रुखाबाद में यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा में गहन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों में प्रवेश कर सके। नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कंट्रोल रूम की नजर सीसीटीवी कैमरों पर रही। जिले में 79 परीक्षा केंद्रों पर 47892 परीक्षार्थी पंजीकृत है।
जिसमें दसवीं के 26493, बारहवीं के 210403 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे है। जिले में प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से शुरू हुई और 11:45 पर खत्म हो गई। क्रिश्चियन इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सुबह 7:00 बजे से ही परीक्षार्थी पहुंचने लगे थे।
सघन चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया। परीक्षार्थियों के पास मौजूद ज्योमेट्री बॉक्स, कलर्ड बैग, स्कूल आईडी कार्ड,पॉलिथीन, लोहे की स्केल को बाहर ही रखवा लिया गया। गेट पर लगी स्लिप में रोल नंबर, रूम नंबर खोजने को लेकर परीक्षार्थियों में आपा-धापी मची रही। सीसीटीवी कैमरों से लैस हर परीक्षा केंद्र को माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय से जोड़ा गया।
कंट्रोल रूम से कड़ी निगरानी की गई। डीएम ने हर परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट को तैनात कर परीक्षा सकुशल व नकलविहीन कराने को कहा। जिला प्रशासन की तरफ से तैनात किए गए 6 सचल दल, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट,6 जोनल मजिस्ट्रेट पूरे समय सक्रिय रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जिले में नकल विहीन परीक्षा कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें- UP Board Exam: बांदा में यूपी बोर्ड की 64 केंद्रों पर परीक्षा शुरू...CCTV से हो रही निगरानी, पढ़ें- पूरी खबर