Unnao: ई-वेइंग मशीन में तकनीकी समस्या आने से कार्डधारक परेशान; सुबह से ही राशन की दुकानों में लग रहीं लंबी-लंबी लाइनें...

मशीन में सर्वर से लेकर अन्य तकनीकी समस्याएं आने से राशन वितरण नहीं हो पा रहा है

Unnao: ई-वेइंग मशीन में तकनीकी समस्या आने से कार्डधारक परेशान; सुबह से ही राशन की दुकानों में लग रहीं लंबी-लंबी लाइनें...

उन्नाव, अमृत विचार। वितरण किये जा रहे राशन में घटतौली रोकने के लिये सभी कोटेदारों को ई-वेईंग मशीन मुहैया कराई गयी है। इनको ई-पॉस मशीन से जोड़ कर कार्डधारकों को राशन बांटा जायेगा लेकिन ई-वेइंग मशीन में सर्वर से लेकर अन्य तकनीकी समस्याएं आने के कारण राशन वितरण नहीं हो पा रहा है। जिस कारण कोटेदार से लेकर कार्डधारकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कार्डधारक सुबह से शाम तक सर्वर का इंतजार करते रहते हैं। इसके बावजूद उन्हें राशन नहीं मिल पाता है।

बता दें शुक्लागंज में 32 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान हैं। जिसमें 16 हजार से अधिक कार्ड धारक हैं। इस बार राशन वितरण प्रणाली में कोई घटतौली न हो, इसके लिये सभी कोटेदारों को ई-वेइंग मशीन उपलब्ध करायी गयी है। जहां ई-बेईंग मशीन को कोटेदार की ई-पॉस मशीन से जोड़ा गया। 

जिसमें कार्ड धारक का अंगूठा लगते ही ई-बेईंग मशीन में निर्धारित राशन दर्ज हो जायेगा, लेकिन ई-वेइंग मशीन में सर्वर व अन्य तकनीकी दिक्कतें आने से राशन वितरण नहीं हो पा रहा है। कोटेदारों ने बताया कि सर्वर न आने के कारण मशीन अंगूठा नहीं ले रही है और न ही वजन माप रही है। 

कभी ब्लूटूथ से डिवाइस कनेक्ट नहीं होती है तो कभी ई पॉस मशीन से कनेक्ट नहीं हो पा रही है। पूरे दिन में पंद्रह से बीस कार्ड धारकों को राशन बांट पाते हैं। ऐसे में समय सीमा के अंदर कैसे वितरण हो पायेगा। जिससे कोटेदारों के अलावा राशन कार्ड धारकों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

सुबह से ही दुकानों में लग जाती हैं लाइनें

गरीब तबके के लोग जो राशन के सहारे ही अपना परिवार चलाते हैं, ऐसे कार्ड धारक सुबह पांच बजे से ही राशन की दुकानों के बाहर लाइनों में खड़े हो जाते हैं। जहां घंटों इंतजार करने के बावजूद उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। जिससे उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है।

जिम्मेदारों ने ये कहा

नई व्यवस्था है, सरकार ने नई कंपनी को काम दिया है। थोड़ दिन दिक्कत होगी, जिसके बाद सब ठीक हो जायेगा। 15 से 28 तारीख तक वितरण होना है। समय पर वितरण नहीं हो पाया तो समय बढ़ाया जायेगा। कम लोगों को बुलाकर राशन बांटा जाये। - राजेन्द्र त्रिपाठी, क्षेत्रीय निरीक्षक खाद्य आपूर्ति

यह भी पढ़ें- UP Police Exam: उन्नाव में पुलिस भर्ती परीक्षा देने गया युवक चार दिन से लापता; परिजनों ने दर्ज करायी गुमशुदगी की रिपोर्ट...