Video: बहराइच में ऑटो चालक की गुंडई! रोडवेज बस के परिचालक को जमकर पीटा, अस्पताल में भर्ती
बस के सामने ऑटो खड़ा करने का विरोध करने पर की पिटाई

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच डिपो के बस परिचालक ने बस के सामने ऑटो खड़ा करने का विरोध किया तो चालकों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कोतवाली में तहरीर भी दी है। विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के विशेश्वरगंज बाजार निवासी सुमित जायसवाल (27) पुत्र मुनीजर जायसवाल रोडवेज बस में परिचालक है।
मंगलवार सुबह वह बहराइच डिपो की बस को लखनऊ ले जाने के लिए बस अड्डे पर लाए थे। बस के सामने ऑटो चालक ने वाहन खड़ा कर दिया। इसका बस के परिचालक और चालक ने विरोध किया तो ऑटो चालक भड़क गया। उसने अपने आने सहयोगियों को बुलाकर रोडवेज बस के परिचालक की पिटाई कर दी। परिचालक का कहना है कि ईंट और पत्थर से भी मारा गया। इसके बाद सभी फरार हो गए।
बहराइच में ऑटो चालक की गुंडई, रोडवेज परिचालक को जमकर पीटा, अस्पताल में भर्ती pic.twitter.com/mMQT0tp2cW
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 20, 2024
घायल बस परिचालक को सहयोगियों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया परिचालक ने कोतवाली में तहरीर दी है। इस मामले में नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के सीयूजी नंबर पर फोन लगाया गया तो उनका मोबाइल घंटाघर चौकी इंचार्ज में उठाया उन्होंने बताया कि 19 मामले में कोई जानकारी नहीं है साहब मीटिंग में है आते ही जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
पुलिस करे सख्त कार्यवाई
रोडवेज बस अड्डे से परिवहन बसों का संचालन होता है। इससे होने वाली आमदनी से सरकार के राजस्व को फायदा होता है। लेकिन जगह-जगह ऑटो रिक्शा के साथ डग्गामार बस परिवहन विभाग को नुकसान पहुंचाते हैं। पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती है पुलिस अगर सख्त कार्रवाई करें तो इनके हौसले बुलंद न हो.., प्रेम कुमार एआरएम।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: पहले जहां होती थी राजमा और सोयाबीन की खेती, अब ग्रासलैंड में हुआ तब्दील