Video: बहराइच में ऑटो चालक की गुंडई! रोडवेज बस के परिचालक को जमकर पीटा, अस्पताल में भर्ती

बस के सामने ऑटो खड़ा करने का विरोध करने पर की पिटाई

Video: बहराइच में ऑटो चालक की गुंडई! रोडवेज बस के परिचालक को जमकर पीटा, अस्पताल में भर्ती

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच डिपो के बस परिचालक ने बस के सामने ऑटो खड़ा करने का विरोध किया तो चालकों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कोतवाली में तहरीर भी दी है। विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के विशेश्वरगंज बाजार निवासी सुमित जायसवाल (27) पुत्र मुनीजर जायसवाल रोडवेज बस में परिचालक है।

मंगलवार सुबह वह बहराइच डिपो की बस को लखनऊ ले जाने के लिए बस अड्डे पर लाए थे। बस के सामने ऑटो चालक ने वाहन खड़ा कर दिया। इसका बस के परिचालक और चालक ने विरोध किया तो ऑटो चालक भड़क गया। उसने अपने आने सहयोगियों को बुलाकर रोडवेज बस के परिचालक की पिटाई कर दी। परिचालक का कहना है कि ईंट और पत्थर से भी मारा गया। इसके बाद सभी फरार हो गए।  

घायल बस परिचालक को सहयोगियों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया परिचालक ने कोतवाली में तहरीर दी है। इस मामले में नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के सीयूजी नंबर पर फोन लगाया गया तो उनका मोबाइल घंटाघर चौकी इंचार्ज में उठाया उन्होंने बताया कि 19 मामले में कोई जानकारी नहीं है साहब मीटिंग में है आते ही जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

पुलिस करे सख्त कार्यवाई

रोडवेज बस अड्डे से परिवहन बसों का संचालन होता है। इससे होने वाली आमदनी से सरकार के राजस्व को फायदा होता है। लेकिन जगह-जगह ऑटो रिक्शा के साथ डग्गामार बस परिवहन विभाग को नुकसान पहुंचाते हैं। पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती है पुलिस अगर सख्त कार्रवाई करें तो इनके हौसले बुलंद न हो.., प्रेम कुमार एआरएम।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: पहले जहां होती थी राजमा और सोयाबीन की खेती, अब ग्रासलैंड में हुआ तब्दील

 

 

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: बस की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, बेटे की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था पिता
राजस्थान आतंकी साजिश मामले का मुख्य आरोपी तीन साल बाद मध्यप्रदेश में गिरफ्तार, 5 लाख का था इनाम 
Kanpur: नौकरी डॉट कॉम पर ढूंढ रही थीं नौकरी, लेकिन खुद बन गईं ठग, सवा लाख लोगों को बनाया ठगी का शिकार
भाजपा लेकर आई कई परिवर्तन, कांग्रेस के समय संसदीय समितियां केवल लगता था ठप्पा: अमित शाह
क्रिस्टी कोवेंट्री बनीं IOC की पहली महिला अध्यक्ष, ओलंपिक खेलों को देंगी नई मोड़
Bareilly: वक्फ संशोधन बिल को तौकीर ने बताया ताकत का गलत इस्तेमाल...बोले-हमें कबूल नहीं