यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा: सनी लियोन के प्रवेश पत्र पर बड़ा खुलासा, जानिए अभिनेत्री कैसे बनी अभ्यर्थी

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा: सनी लियोन के प्रवेश पत्र पर बड़ा खुलासा, जानिए अभिनेत्री कैसे बनी अभ्यर्थी

लखनऊ।‌ यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में सनी लियोनी का अभ्यर्थी के तौर पर प्रवेश पत्र सामने आने के बाद भले ही भर्ती बोर्ड की खूब किरकिरी हो लेकिन अब पुलिस ने इस मामले में खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि सनी लियोन का नाम प्रवेश पत्र पर गलत तरीके से लिखा गया यह कार्य शरारती तत्व द्वारा किया गया है। 

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पर सनी लियोनी का प्रवेश पत्र काफी वायरल हुआ था। सनी लियोनी का प्रवेश पत्र सामने आने के बाद परीक्षा बोर्ड की खूब किरकिरी हुई जिसके बाद इस मामले की जांच कराई गई। जांच होने के बाद अब पुलिस विभाग की ओर से इस संदर्भ में जानकारी साझा की गई है।

पुलिस ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा महोबा के एक अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र में अभिनेत्री सनी लियोनी का फोटो लगाकर नाम चेंज किया गया। इसके लिए शरारती तत्वों ने अभ्यर्थी के आईडी पासवर्ड का प्रयोग किया। ‌शरारती तत्वों ने लॉगिन पासवर्ड प्राप्त कर अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर फोटो और नाम चेंज कर सनी लियोनी का नाम डाल दिया।‌ ऐसे में यह नाम वेबसाइट पर अपलोड हो गया और इसी नाम से प्रवेश पत्र जारी हो गया। शरारती तत्वों पर कार्रवाई के लिए  पुलिस अधीक्षक महोबा को आईपी एड्रेस पता कर कार्यवाही करने के लिए कहा गया है।

भर्ती बोर्ड की ओर से बताया गया कि आवेदन प्रक्रिया के दौरान आवेदकों को अपने आवेदन में गलतियों को सुधारने के लिए  17 से 20 जनवरी 2024 तक करेक्शन विंडो का विकल्प दिया गया थी। इस दौरान अपने लॉगइन व डिटेल को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी अभ्यर्थियों की थी। लेकिन अभ्यर्थियों की लापरवाही के चलते आईडी पासवर्ड शरारती तत्वों के पास पहुंचा जिसके बाद उन्होंने आवेदन की जानकारी से हस्तक्षेप किया।

यह भी पढ़ें:-INDIA गठबंधन को अब यूपी में लगा बड़ा झटका, सपा और कांग्रेस में दरार, इन सीटों पर बिगड़ी बात