सुलतानपुर: युवक के कंधे में लगी गोली, सीएचसी से मेडिकल कालेज रेफर

सुलतानपुर: युवक के कंधे में लगी गोली, सीएचसी से मेडिकल कालेज रेफर

अमृत विचार, सुलतानपुर। सोमवार की देर रात घर लौट रहे युवक को गांव की गली में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। कंधे में गोली लगने से वह घायल होकर गिर गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे सीएचसी ले गए। जहां मौजूद चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ने मेडिकल कालेज पहुंच मामले की जानकारी ली है।

बताया जा रहा है कि जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के टंडसा गांव निवासी ऋतिक बाजार से घर लौट रहा था। गांव की गलियों में घुसते ही पहले से ही घात लगाए बैठे लोगो ने उस पर फायर झोंक दिया। गोली ऋतिक के बाएं कंधे पर लगी और वो मौके पर गिर गया। हमलावर मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर परिजन और गांव वाले दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे। लहूलुहान ऋतिक को आनन-फानन में प्राइवेट वाहन से सीएचसी बल्दीराय लेकर पहुंचे। जहां मौजूद चिकित्सको ने युवक को मेडिकल कालेज सुलतानपुर रेफर कर दिया।

परिजन युवक को मेडिकल कालेज सुलतानपुर लाए जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते एसपी सोमेन बर्मा मेडिकल कालेज पहुंच मामले की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है प्रथम दृष्टया पुराने विवाद की बात सामने आ रही है। घटना के हर पहलू की जांच पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- अमेठी: राहुल गांधी कार से सुल्तानपुर न्यायालय के लिए हुए रवाना, मानहानि मामले में आया था समन

ताजा समाचार