हल्द्वानी: बनभूलपुरा कांड - सपा प्रदेश प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने तोड़ी चुप्पी कहा - भाई के हत्यारे का साथ नहीं दे सकता जावेद!

हल्द्वानी: बनभूलपुरा कांड - सपा प्रदेश प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने तोड़ी चुप्पी कहा - भाई के हत्यारे का साथ नहीं दे सकता जावेद!

हल्द्वानी , अमृत विचार।  बनभूलपुरा दंगे में समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के भाई जावेद को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में मतीन ने स्पष्ट कहा है कि दंगे में शामिल हर किसी पर कड़ी कार्रवाई हो, लेकिन उनका भाई जावेद उस अब्दुल मलिक का साथ नहीं देगा, जिसने उनके ही भाई अब्दुल रऊफ की हत्या की हो। 

प्रदेश प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने घटना पर शर्मनाक बताया और दंगे की सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच की मांग की। साथ ही सरकार से भी घटना में घायल, मृतकों के परिवारों व दंगा पीड़ित पत्रकारों को मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा, जावेद सिद्दीक़ी ने बार-बार लोगों से शांति बनाने की अपील की, लेकिन भीड़ इतनी उग्र हो चुकी थी कि वो किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी।

इस दंगे की वजह से बेटे की 15 फरवरी की शादी और 17 फरवरी के रिसेप्शन को भी रद्द करना पड़ा। उन्होंने जिला व स्थानीय प्रशासन से प्रकरण की दोबारा बारीकी से जांच कराने की मांग की है। साथ ही कहा, हम अब्दुल मलिक के मदतगार कभी हो ही नहीं सकते। क्यों कि वह उसका भाई व भतीजा मेरे छोटे भाई अब्दुल रऊफ सिद्दीकी के हत्यारे हैं। उसका मुकदमा अब भी इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रहा है।