Etawah: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गए तीन सॉल्वर; भर्ती कराने के नाम पर लेते थे इतने लाख रुपये...पढ़ें पूरी खबर...

Etawah: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गए तीन सॉल्वर; भर्ती कराने के नाम पर लेते थे इतने लाख रुपये...पढ़ें पूरी खबर...

इटावा, अमृत विचार। यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ किया है। इटावा के एक स्कूल से तीन सॉल्वरों को गिरफ्तार कर लिया।  

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने एवं परीक्षा को निष्पक्ष रूप से कराने के लिए एसएसपी इटावा के निर्देश पर सर्विलांस टीम ने कई जगह छापे मारे। इस क्रम में थाना बढपुरा पुलिस की टीम ने तीन व्यक्ति को पैसों के लेनदेन को लेकर कृष्णानगर पुल के पास आपस में झगड़ा करते हुए पकड़ा। 

पुलिस ने जब तलाशी ली तो इनके पास से सात पुलिस परीक्षा अभ्यर्थी एडमिट कार्ड, एक प्रश्न पुस्तिका, दो आधार कार्ड, एक आधार कार्ड की फोटोकॉपी, 52,000 रुपये नकद,  आठ फोन-पे डेबिट-क्रेडिट हिस्ट्री स्लिप, फर्जी मार्कशीट की फोटोकॉपी, एक स्विफ्ट कार व चार मोबाइल फोन बरामद किये। 

पूछताछ में गिरफ्तार राजदीप ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा की सॉल्वर गैंग चलाता है और आज भी सॉल्वर हरीकुमार गुप्ता को साथ लेकर अभ्यर्थी लोकेश की द्वितीय पाली की परीक्षा दिलाने लाया था। लेकिन उसे व हरीकुमार को पूरे पैसे नहीं मिले जिसकी वजह से हरीकुमार परीक्षा में नही बैठा था। 

राजदीप ने बताया कि वह अपने ममेरे बहनोई राज नरायाण प्रताप यादव उर्फ जूली पुत्र कमलेश निवासी चमरौली थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद के साथ मिलकर यह काम करता है। राजनरायण उर्फ जूली एवं अश्वनी निवासी पटना बिहार साथ में मिलकर देशबन्धु कोचिंग सेन्टर को दिल्ली, आगरा व बिहार में चलाते थे । 

जूली के साथ मिलकर वह 15-20 हजार रुपये प्रति पेपर के हिसाब से सॉल्व करने के लिये पढ़े-लिखे लड़कों की व्यवस्था करते हैं तथा प्रति केन्डीडेट भर्ती कराने के 2-8 लाख रुपये तक लेते थे। लोकेश यादव ने भी परीक्षा को सॉल्व कराने के उद्देश्य से उन्हें करीब साढ़े तीन लाख रुपये दिये थे। 

मामले में आरोपी दो अन्य लोगों की तलाश जारी है। सॉल्वर हरी कुमार गुप्ता ने बताया कि इससे पहले भी उसने अन्य अभ्यार्थियों की परीक्षा सॉल्वर के रुप में बैठकर सॉल्व करायी है । 

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

  1.  लोकेश यादव पुत्र मनोज कुमार निवासी परसउआ थाना जसवन्त नगर इटावा
  2.  राजदीप पुत्र रणवीर सिंह निवासी नगला धीर थाना सिरसागंज  जनपद फिरोजाबाद
  3.  हरी कुमार गुप्ता पुत्र इन्दल कुमार निवासी वार्ड नंबर 13, माधौपुर जिला मधुवनी थाना लोकहा बिहार

यह भी पढ़ें- Kanpur News: नगर निगम कूड़ा घरों को बनाएगा सेल्फी प्वाइंट; पहल से बदलेगी शहर की तस्वीर...

 

ताजा समाचार

कानपुर में बंद मदरसे में मिला किशोर का कंकाल: फोरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य, कोरोना काल से था बंद
Kanpur: 1000 करोड़ की जमीन कब्जाने का मामला: अवनीश दीक्षित जा चुके जेल, अब फरार आरोपियों पर घोषित होगा इनाम
शाहजहांपुर: बंडा पुलिस ने चोरी के वाटर पम्पिंग सेट सहित चोर को किया गिरफ्तार
भाजपा के शासन में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के प्रति ‘सौतेला व्यवहार’ : अखिलेश यादव
Kanpur: एपी फैनी नजूल संपत्ति की फिर खुली फाइल, कहां और किस स्तर पर हुई चूक, होगी जांच
यशस्वी जायसवाल 40 से ज्यादा टेस्ट शतक लगाएंगे, उनकी कोई खास कमजोरी नहीं : ग्लेन मैक्सवेल