Bareilly News: नगर निगम की फुलवारी को बचाकर रोड के इर्द-गिर्द लगाई गई संडे बाजार, खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़

बरेली, अमृत विचार। शहर का सबसे सस्ता बाजार यानि की इतवार बाजार जो सेटेलाइट रोड पर ईसाइयों की पुलिया के पास हर रविवार को लगता है। इस बाजार में आस-पास के क्षेत्रों समेत कई गांव से भी लोग खरीदारी के लिए आते हैं। इस बाजार का इंतजार लोग पूरे सप्ताह करते हैं। जिसके कारण बाजार के दिन लोगों की भीड़ भी काफी मात्रा में उमड़ती है।
खरीदारों की इतनी भीड़ होने की वजह से बाजार के सामने की रोड के इर्द- गिर्द सजाई गई फुलवारी भी कई बार नष्ट हो जाती है। जिसको बचाने के लिए इस बार नगर निगम के ओर से फुलवारी के इर्द- गिर्द रस्सी लगा दी गई है। जिससे रोड के पास सजाई गई दुकानों की वजह से फुलवारी खराब न हो सके।
बता दें कि यह बाजार हर रविवार को लगती है। सुबह से ही दुकानदार यहां बाजार लगाना शुरू कर देते हैं और लोगों की भीड़ भी 11 बजे से लगनी शुरू हो जाती है और शाम तक भीड़ इसी तरह यहां लगी रहती है। कभी- कभी तो बाजार में खरीदारी के लिए आए लोगों की भीड़ से सेटेलाइट से लेकर श्यामगंज तक की रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके कारण कई बार वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ जाता है। मगर इस बार बाजार में कई तरह की गई सख्ती के कारण जाम की स्थिति कम है।
ये भी पढे़ं- Bareilly News: आज रात नाथ नगरी पहुंच सकते हैं CM योगी, आदिनाथ चौक के लोकार्पण की तैयारी