Bareilly News: आज रात नाथ नगरी पहुंच सकते हैं CM योगी, आदिनाथ चौक के लोकार्पण की तैयारी

बरेली, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ आज रात को बरेली आ सकते हैं। वहीं उनके आने की संभावनाओं को लेकर अधिकारियों और भाजपा के नेताओं ने तैयारियां तेज कर दी हैं। चर्चाएं हैं कि मुख्यमंत्री रात में जिले में ही प्रवास भी कर सकते हैं। सर्किट हाउस में भी एक कार्यक्रम बताया जा रहा है।
दरअसल, नाथनगरी बरेली के आदिनाथ चौक (डेलापीर) पर जयपुर में ब्लैक स्टोन से बनाया गया 400 किलो वजन का डमरू स्थापित हो चुका है। शनिवार की देर रात ये डमरू लगाया गया है। इसके बाद रविवार को मेयर डॉ. उमेश गौतम ने यहां जाकर निरीक्षण भी किया। मेयर के मुताबिक, आदिनाथ चौक का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार रात कर सकते हैं। ऐसे संकेत मिलने को लेकर सुबह से ही नगर निगम की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
बताते हैं कि मुख्यमंत्री के हाथों कई अन्य परियोजनाओं का भी शुभारंभ कराने पर विचार हो रहा है। बता दें कि महाशिवरात्रि पर पांच से सात मार्च तक नाथ महोत्सव मनाने की तैयारी के मद्देनजर इसमें मुख्यमंत्री समेत कई अन्य बड़े कलाकारों को आमंत्रित किया गया है।
मुख्यमंत्री लोकार्पण करने के बाद रात में जिले में ही प्रवास कर सकते हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री का बरेली एयरपोर्ट पर भी चेंज ओवर होना है। वह संभल में कार्यक्रम में जा रहे हैं। ऐसे में सीएम एअरपोर्ट पर ही प्रधानमंत्री से मिलकर उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भी संभल को रवाना होंगे।
ये भी पढे़ं- Bareilly News: कुतुबखाना ओवरब्रिज से पत्थर गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल