IND vs ENG : भारत ने रिकॉर्ड 434 रन से जीता राजकोट टेस्ट, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs ENG : भारत ने रिकॉर्ड 434 रन से जीता राजकोट टेस्ट, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

राजकोट। भारत ने रविवार को यहां तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को 434 रन से हराकर पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से बढ़त हासिल की। यह रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है। भारत ने यशस्वी जायसवाल (214 रन) के दोहरे शतक, शुभमन गिल के 91 रन और सरफराज खान के नाबाद 68 रन से दूसरी पारी चार विकेट पर 430 रन पर घोषित कर इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रन का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की दूसरी पारी 39.4 ओवर में 122 रन पर सिमट गई, जिसमें मार्क वुड 33 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। भारत के लिए रविंद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने पांच विकेट झटके। कुलदीप यादव ने दो जबकि जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने एक एक विकेट प्राप्त किये। टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। 

रविचंद्रन अश्विन टीम से जुड़े, चौथे दिन चाय के बाद मैदान पर उतरे 
भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन चाय के विश्राम के बाद मैदान पर उतरे। अश्विन को मैच के दूसरे दिन अपना 500वां विकेट हासिल करने के कुछ देर बाद अपनी मां के बीमार होने के कारण तीसरे टेस्ट मैच को बीच में छोड़ना पड़ा था। आईसीसी के नियमों के मुताबिक अश्विन को मैच के तीसरे दिन अनुपस्थित रहने पर ‘पेनल्टी टाइम’ का सामना नहीं करना पड़ेगा। आईसीसी के अनुच्छेद 24.3.2 के अनुसार, ‘‘ अगर खिलाड़ी ने अंपायरों की राय में किसी स्वीकार्य कारण से मैदान छोड़ा है तो इस अनुपस्थिति पर जुर्माना नहीं लगेगा। इसमें बीमारी या आंतरिक चोट शामिल नहीं है।’’ रविवार दोपहर राजकोट पहुंचे अश्विन को चाय के विश्राम के दौरान अभ्यास करते देखा गया। इससे पहले बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने रविवार को दिन के पहले सत्र में बताया था अश्विन टीम से जुड़ेंगे।

इस मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रनों का टारगेट मिला है। भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित कर दी। पहली पारी में भारत ने 445 और इंग्लैंड ने 319 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 214 और सरफराज खान 68 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। 

भारत के लंच तक चार विकेट पर 314 रन
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन रविवार को यहां लंच तक अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 314 रन बनाए। इस तरह से भारत की कुल बढ़त 440 रन की हो गई है। लंच के समय यशस्वी जायसवाल 149 और सरफराज खान 22 रन पर खेल रहे थे। शुभमन गिल (91) और कुलदीप यादव (27) सुबह के सत्र में आउट होने वाले बल्लेबाज थे।

आपको बता दें कि मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी 319 रनों पर सिमट गई थी। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। भारत को पहली पारी के आधार पर 126 रनों की बड़ी बढ़त मिली।

ये भी पढ़ें : Qatar Open : इगा स्वियातेक ने कतर ओपन में लगाई खिताबी हैट्रिक, करियर का 18वां खिताब

 

ताजा समाचार