अयोध्या: नशीले पाउडर के साथ तीन लोग गिरफ्तार

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद की अयोध्या कोतवाली पुलिस ने तीन युवकों को 30 ग्राम नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस का दावा है कि इन्हीं तीनों ने क्षेत्र में कई चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े गए लोगों का चालान किया …
अयोध्या, अमृत विचार। जनपद की अयोध्या कोतवाली पुलिस ने तीन युवकों को 30 ग्राम नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस का दावा है कि इन्हीं तीनों ने क्षेत्र में कई चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े गए लोगों का चालान किया गया है।
रविवार को क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश राय ने बताया कि डीआईजी/ एसएसपी के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत अयोध्या कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के ही गाजीपुर चितावा निवासी गोली पासी व आसिफबाग निवासी रितेश यादव तथा बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के थेरहता निवासी अजीत मिश्रा को गिरफ्तार किया है।
इनके कब्जे से पुलिस ने 30 ग्राम नशीला पाउडर, 2 जोड़ी चांदी की पायल, एक सोने की अंगूठी और 4800 रुपये तथा एक पंखा बरामद किया है। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि इन्होंने नकबजनी और चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसका मुकदमा पहले से दर्ज है। अयोध्या कोतवाली पुलिस ने अलग से एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है और सभी का चालान किया है।