लखनऊ: शिक्षाविदों के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में सीएम योगी ने लिया भाग, कहा- योग्य युवाओं से ही संवरेगा यूपी!
लखनऊ। सीएम योगी ने अपने आवास पर शिक्षाविदों के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर शिक्षाविदों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यूपी अब तेजी से विकास कर रहा है। हमें इस विकास को लगातार गतिशील बनाए रखना है।
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में लगातार निवेश आ रहे है। हम युवाओं को उनके घर के पास ही नौकरी देना चाहते हैं इसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। सीएम योगी ने शिक्षाविदों से कहा कि हमें युवाओं में योग्य होने का विश्वास पैदा करना है। हमें बाहरी लोगों को भी रोजगार देना होगा। ओडीओपी से कई जिलों को फायदा हो रहा है। हमारे प्रयासों से यूपी के युवाओं को रोजगार मिल रहा है।
आज यूपी देश में नंबर दो की अर्थव्यवस्था बन गया है। यूपी में 35 लाख करोड़ का निवेध आया है। हमारी योजनाओं से करीब 35 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। सीएम योगी ने ब़ड़ी बात कहते हुए बताया कि पहले लोग दक्षिण या पंजाब नौकरी के लिए जाते थे लेकिन अब वो यूपी में लौट रहे हैं। यहां उनको रोजगार मिल रहा है। खूब अवसर मिल रहा है। यूपी के जो पहले अधिकारी हैं वो ही आज भी हैं लेकिन अब वो बेहतर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: