Shahjahanpur News: किशोरी से छेड़छाड़, भागते समय दीवार से टकराकर आरोपी घायल

Shahjahanpur News: किशोरी से छेड़छाड़, भागते समय दीवार से टकराकर आरोपी घायल

सांकेतिक फोटो

कलान, अमृत विचार: एक युवक ने घर में घुसकर किशोरी की छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसी बीच किशोरी की बहन आ गई, जिसे देख कर भागा आरोपी युवक दीवार से टकराने के बाद घायल हो गया। वहीं घायल आरोपी ने किशोरी के परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है। मामले की दोनों ओर से तहरीर दी गई है।

कलान थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार शाम एक घर में एक युवक  घुस गया और घर में अकेली होने पर किशोरी को छेड़ने लगा। इसी दौरान किशोरी की दूसरी बहन भी आ गई, उसको देखते ही आरोपी भागने लगा और पक्की दीवार में जाकर टकरा गया, जिससे वह घायल हो गया। 

उधर, घायल आरोपी ने बताया है कि वह गांव के बाहर था, तभी किशोरी के परिजनो ने  उसे पीट दिया। जिससे वह घायल हो गया। घायल युवक ने थाने पर तहरीर देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल परीक्षण कराया। उधर, किशोरी के परिजनों ने भी थाना प्रभारी को तहरीर देकर कार्रवाई की  मांग की है। थाना प्रभारी प्रभाष सिंह ने बताया कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: प्राथमिक स्कूल कुर्रिया के हेड मास्टर निलंबित, अनुपस्थितों का वेतन रोका