गरमपानी: क्वारब क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना की एसडीएम ने बैठाई जांच

गरमपानी: क्वारब क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना की एसडीएम ने बैठाई जांच

गरमपानी, अमृत विचार। रामगढ़ ब्लॉक के क्वारब क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना में अनियमितता का मामला तूल पकड़ गया है। ग्राम पंचायत की खुली बैठक में महत्वाकांक्षी योजना में लाखों रुपये का बजट उपलब्ध होने के बावजूद स्वजल की योजना से कनेक्शन दिए जाने का मामला उठने के बाद एसडीएम कोश्या कुटोली ने जांच बैठा दी है। एसडीएम विपिन चंद्र पंत के अनुसार तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए जाएंगे।

रामगढ़ ब्लॉक के क्वारब में हुई ग्राम पंचायत की खुली बैठक में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में लाखों रुपये का बजट ठिकाने लगाने व लगभग पंद्रह वर्ष पुरानी स्वजल योजना से कनेक्शन दिए जाने का मामला उठने के बाद अब कोश्या कुटोली प्रशासन हरकत में आ गया है। बैठक में ग्रामीणों ने मुद्दा जोर शोर से उठाया। महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के लिए समुचित बजट उपलब्ध होने के बावजूद गांव की वर्षो पुरानी स्वजल योजना से कनेक्शन दिए जाने पर सवाल उठाए।

आरोप लगाया की योजना के जरिए सरकारी बजट ठिकाने लगाया जा रहा है। मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग उठाई। सर्वसम्मति से तय हुआ की जनहित से खिलवाड़ किया गया तो आंदोलन की रणनीति तैयार कर आंदोलन का बिगुल भी फूंक दिया जाएगा। महत्वपूर्ण योजना में अनियमितता के आरोप सामने आने के बाद जिला पंचायत सदस्य भावना कपिल ने भी मोर्चा खोल दिया है।

जिंप सदस्य ने मामले की निष्पक्ष जांच पर जोर दे कार्रवाई की मांग उठाई है। जिंप सदस्य भावना के अनुसार कई गांवों से योजना में अनियमितताओं की शिकायतें सामने आ रही है। केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले के उठने के बाद अब एसडीएम कोश्या कुटोली विपिन चंद्र पंत ने मामले को गंभीरता से ले लिया है। एसडीएम विपिन चंद्र पंत के अनुसार पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी। तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए जाएंगे।

ताजा समाचार

रामपुर : इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर प्रेम जाल में फंसाकर युवती से हड़पे तीन लाख रुपये...चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज  
Chaitra Navratri 2025: मां दुर्गा को प्रिय है लाल महावर, इस नवरात्रि आलता डिज़ाइन से बढ़ाये अपने पैरों की शोभा 
Ayodhya Crime News : रामनवमी मेले में चोरी व लूटपाट करने आई पांच महिलाएं गिरफ्तार 
पीएम पद की दावेदारी पर सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले- राजनीति मेरी फुलटाइम जॉब नहीं...
Chitrakoot: कपड़ा दुकनदार को लगाया तमंचा, बोला- एक हजार रुपये ही देंगे, FIR दर्ज होने पर एक आरोपी ने फांसी लगाकर दी जान, दूसरा गिरफ्तार
नगर पंचायत में सीसी रोड निर्माण में बरती गई अनियमियता : सड़क निर्माण के दूसरे दिन ही आई दरारें