प्रतापगढ़: बुरादे की आड़ में लाद रखी थी महंगी शराब, दो ट्रकों की हुई टक्कर और खुल गया सारा भेद, दो गिरफ्तार 

शराब की लाखों रुपए बताई जा रही कीमत, पंजाब से बिहार जा रही थी 420 पेटी शराब

प्रतापगढ़: बुरादे की आड़ में लाद रखी थी महंगी शराब, दो ट्रकों की हुई टक्कर और खुल गया सारा भेद, दो गिरफ्तार 

कुण्डा, प्रतापगढ़। पंजाब से ट्रक पर लकड़ी का बुरादा लाद कर पंजाब जा रही एक ट्रक रविवार की रात करीब 11 बजे प्रयागराज लखनऊ हाईवे पर कुंडा कोतवाली के पुराने बाबूगंज बाईपास के पास सामने से आ रही ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें लकड़ी का बुरादा लदा ट्रक अनियंत्रित होकर बाईपास पर पलट गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पलटे हुई ट्रक के अंदर  बुरादे की आड़ में अवैध रूप से रखी शराब दिखाई दी। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कुंडा में भर्ती कराया। साथ ही ट्रक में मिले लाखों की शराब को अपने कब्जे में ले लिया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने ट्रक चालक को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया। जबकि परिचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

शराब लदी ट्रक चालक सुखबीर सिंह पुत्र गुरचरण सिंह, खलासी गुरबीर सिंह पुत्र अनोखा पंजाब राज्य के पटियाला का है। दूसरे ट्रक का चालक अरुण यादव, खलासी जगदीश यादव कोतवाली नगर प्रतापगढ़ के रहने वाले थे। शराब ट्रक चालक को कुंडा सीएचसी से प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

खलासी गुरबीर सिंह को पुलिस हिरासत में लेकर कुंडा थाने ले आई। पुलिस को पूछताछ में बताया कि यह इम्पीरियल ब्लू शराब है, जो पंजाब से बिहार जा रही थी। हमें इस शराब को बिहार भेजना था। कुण्डा कोतवाल कमलेश पाल ने बताया 420 पेटी शराब बरामद हुई है। चालक और खलासी के अलावा ट्रक मालिक के खिलाफ भी मुकदमा लिखा गया है।

Untitled-30 copy

यह भी पढ़ें: लखनऊ : हार्ट फेल्योर का खतरा हो सकता है कम, जीवन बचाने के लिए डॉ. अविनाश ने बताया तरीका