हल्द्वानी: Instagram पर CM कुसूरवार, माहौल बिगाड़ने की कोशिश
वीडियो एडिट कर बाहर के एकाउंट से अपलोड किए जा रहे वीडियो

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा में बीती 8 फरवरी को अतिक्रमण हटाने के दौरान हिंसा की घटना हुई। सुरक्षा के लिहाज से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। बावजूद इसके इंस्टाग्राम में हर तीसरी रील्स में हल्द्वानी बनभूलपुरा प्रकरण छाया हुआ है और इन रील्स से सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश की जा रही है।
सभी रील्स को बाहर के अकाउंट से प्रसारित किया जा रहा है। वीडियो को इस कदर एडिट किया जा रहा है, जिससे देशभर का माहौल खराब हो सकता है। इंस्टाग्राम में हंगामें की तस्वीरों-वीडियो के बीच तीखे कोट्स लिखे नजर आ रहे हैं, जो आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। इन रील्स को शेयर करने वालों की तादाद हजारों-लाखों में है।
कई रील्स में प्रदेश के सीएम को दोषी ठहराने के साथ उन्मादी भाषणों का प्रयोग किया जा रहा है। वहीं कर्फ्यू ग्रस्त होने और क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद होने के बावजूद लगातार ऐसे वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं। पुलिस की सोशल मीडिया विंग का इस ओर कोई ध्यान नहीं।
हालांकि पुलिस ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि 'यदि कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने संबंधी भड़काऊ पोस्ट, फोटो, वीडियो या कमेंट सोशल मीडिया में प्रसारित करेगा उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।'