कासगंज : CM दरबार पहुंचा अमांपुर थाने में आत्महत्या के प्रयास का मामला, पुलिस महकमे में खलबली

कासगंज : CM दरबार पहुंचा अमांपुर थाने में आत्महत्या के प्रयास का मामला, पुलिस महकमे में खलबली

कासगंज, अमृत विचार: थाना अमांपुर में किशोरी को भगाने के आरोपी द्वारा किए आत्महत्या के प्रयास के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। अब यह मामला मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंच गया है। अमांपुर के विधायक ने कई बिंदुओं पर मुख्यमंत्री को पूरी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने दोषियों पर कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिया है। इधर मुख्यमंत्री का हस्तक्षेप होते ही पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है। 

थाने के शौचालय में मफलर से फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले गौरव के मामले में जहां एक ओर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए पुलिस को निरंकुश बताया है। वहीं दूसरी तरफ अब सत्ताधारी दल भी मामले में हस्तक्षेप कर चुका है। अमांपुर के विधायक हरिओम वर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस पूरे प्रकरण से अवगत कराया है। 

उन्हें बताया है कि किस तरह युवक ने थाने में आत्महत्या का प्रयास किया। मामले में मुख्यमंत्री से उन्होंने जांच की मांग की। इस पर सीएम ने कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिया है। अब जैसे ही यह मामला मुख्यमंत्री के दरबार पहुंचा है तो पुलिस विभाग में खलबली मची हुई है। अधिकारी वैचेन दिखाई दे रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर वायरल की वीडियो 
अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की है। फेसबुक पर जो वीडियो साझा उसमें वे बता रहे हैं कि उन्होंने पूरे प्रकरण की जानकारी मुख्यमंत्री को दे दी है। मुख्यमंत्रीने भरोसा दिया है कि इसमें जो भी दोषी होंगे उन पर सख्त कार्यवाही होगी। विधायक ने बताया कि हम इस मामले में पूरी निगरानी कर रहे हैं। 

थाने में अभी खलबली 
थाने में अभी भी खलबली मची हुई है। क्योंकि इस मामले में अब विपक्ष के बाद जब सत्ताधारी दल के नेता हस्तक्षेप् कर चुके हैं तो कई पुलिस कर्मी घबराए दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि अज्ञात पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज है। ऐसे में पुलिस कर्मी समझ नहीं पा रहे हैं किसकी गर्दर कब तलवार लटक जाए।

यह भी पढ़ें- कासगंज: लोकसभा चुनाव में बूथ पदाधिकारियों की होगी अहम जिम्मेदारी- पूर्व सभासद

ताजा समाचार

मैं लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा हूं...सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार, मांगी थी 5 करोड़ रुपये की फिरौती
Parliament Winter Session: 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगी संसद का शीतकालीन सत्र
हल्द्वानी: पड़ोसियों ने 10 साल के मासूम को दीवार से पटक-पटक कर मारा
US Election 2024 : कमला हैरिस के सम्मान में हार्वर्ड विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी पार्टी, राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में यह पहली बार होगा
आखिर कौन हैं ये शारदा सिन्हा, जिसके लिए सीएम से लेकर पीएम तक हैं चिंतित
Raebareli: 6 माह में मात्र 5 घंटे.. मंत्री दिनेश सिंह ने लहराया पोस्टर, कहा- राहुल जी एक रात तो गुजारिए....