प्रयागराज: पीपापुल से नदी में गिरा युवक, मौत, फेरी लगाकर पाल रहा था परिवार का पेट

प्रयागराज: पीपापुल से नदी में गिरा युवक, मौत, फेरी लगाकर पाल रहा था परिवार का पेट

प्रयागराज। फेरी लगाकर लगाकर परिवार का भरण पोषण करने वाले एक युवक रविवार को पीपापुल से नीचे यमुना में गिर गया। जिससे उसकी डूबने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी पर पुलिस ने पहुंचकर उसे पानी से बाहर निकलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना कर दी है। 

लालापुर क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के नंदा का पूरा कौशांबी के समीप लिंक रोड के समीप पीपा पुल पर सुबह सरायअकिल के इसीपुर गांव का रहने वाला महेंद्र (30) पुत्र देवराज मिर्च की फेरी लगाता था। 

रविवार की सुबह वह लालापुर से वापस लौट रहा था। वह पीपापुल से अचानक नदी में गिर गया, जिसकी डूबने से मौके पर ही मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने सूचना सरायअकिल पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस पहुंच गई। 

काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के घरवालो को जानकारी दे दी है।

यह भी पढ़ें: रामलला के दर्शन को चली 'संपूर्ण योगी कैबिनेट', सपा को छोड़ पूरा विपक्ष है साथ!, मुख्यमंत्री कुछ ही देर में पहुंचेंगे अयोध्या!

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा