बरेली: ऊर्जा मंत्री की फटकार के बाद फिर शुरू हुआ चेकिंग अभियान

बरेली: ऊर्जा मंत्री की फटकार के बाद फिर शुरू हुआ चेकिंग अभियान

बरेली, अमृत विचार। पिछले कई दिनों से ठप पड़ा वसूली और बिजली चोरी का अभियान ऊर्जा मंत्री की फटकार के बाद अब फिर से शुरू हो गया है। मुख्य अभियंता के आदेश के बाद शहर से लेकर देहात तक में बिजली चोरी पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। दोबारा अभियान …

बरेली, अमृत विचार। पिछले कई दिनों से ठप पड़ा वसूली और बिजली चोरी का अभियान ऊर्जा मंत्री की फटकार के बाद अब फिर से शुरू हो गया है। मुख्य अभियंता के आदेश के बाद शहर से लेकर देहात तक में बिजली चोरी पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। दोबारा अभियान शुरू होने के बाद बिजली चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि शासन के निर्देश पर अब बिजली का लाइन-लॉस कम करने के लिए अभियान चलता रहेगा।

शासन की ओर से लाइन-लॉस कम करने के लिए अभियान चलाकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। कुछ दिन तक तो शहर से लेकर देहात तक में बिजली विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाकर करोड़ों रुपए की बिजली चोरी पकड़ी थी मगर उसके बाद अधिकारी भी शांत होकर बैठ गए। पिछले माह ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रदेश के सभी जिलों के चीफ इंजीनियर के साथ ऑनलाइन बैठक कर लाइन-लॉस कम करने के लिए समीक्षा बैठक की थी।

बैठक के दौरान बरेली जिले में बिजली का लाइन-लॉस कम नहीं होने पर चीफ इंजीनियर तारिक मतीन को कड़ी फटकार लगाते हुए नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब देने को कहा था। इसके बाद भी अभियान पूरी तरह से ठप पड़ा था। ‘अमृत विचार’ ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद अब अधिकारियों के निर्देश के बाद फिर से बिजली चोरी पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया।

शुक्रवार को बिजली विभाग की टीम ने एसई शहर नंद किशोर मिश्र और ग्रामीण एसई तारिक जलील के निर्देश पर संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने बरकतपुर गांव मोबाइल टावर पर 12 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी। इसके अलावा 13 अवैध कनेक्शन पर चोरी की बिजली जला रहे लोगों को रंगे हाथ पकड़कर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साथ ही शहर के सहसवानी टोला में वाटर प्लांट में 20 किलोवाट की चोरी पकड़ी थी। अधिकारियों का कहना है कि लाइन-लॉस कम करने के लिए आगे भी अभियान जारी रहेगा।