Pakistan : चुनाव के नतीजों के बीच इमरान खान को राहत, 12 मामलों में मिली बेल
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद नतीजे आ रहे हैं। यहां किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं है। इसी बीच पाकिस्तान में चुनावी नतीजों के बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ी राहत मिली है। इमरान को 9 मई हिंसा मामले के साथ ही कुल 12 केसों में जमानत दे दी गई है। इसके अलावा PTI नेता और मुल्क के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को भी 13 मामलों में बेल दे दी गई है।
आपको बता दें कि इमरान खान के समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार 100 सीटों के साथ सबसे आगे हैं। नवाज की पार्टी 71 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। इस बीच पाकिस्तान में खैबर पखतूनख्वा समेत कई प्रांतों में हिंसा फैल गई है। जेल में कैद इमरान की PTI और बिलावल की PPP ने कई सीटों पर धांधली के आरोप लगाए हैं।
अन्य दलों के साथ गठबंधन पर चर्चा के लिए पीटीआई बैठक करने को सहमत
पेशावर। पाकिस्तान में हाल में संपन्न आम चुनावों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) से संबद्ध स्वतंत्र उम्मीदवारों की बड़ी संख्या में जीत के बाद, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की यह पार्टी अन्य राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन बनाने पर चर्चा के लिए एक बैठक के वास्ते सहमत हुई है। मीडिया रिपोर्टों में शनिवार को यह जानकारी दी गयी। पीटीआई ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष बैरिस्टर गोहर खान, असद कैसर, अली मुहम्मद खान और अन्य लोग बैठक में भाग लेंगे जिसमें नई केंद्रीय और प्रांतीय सरकारों के गठन पर चर्चा होगी।
ये भी पढ़ें : जो बाइडेन ने की जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ से मुलाकात, अमेरिकी फंडिंग जैसे कई मुद्दों पर की चर्चा