बरेली: सांड़ ने किसान पर किया हमला, सींग लगने से चेहरे में गहरे घाव, हमले नहीं हो रहे कम

नवाबगंज, अमृत विचार : जिले में सांड़ों की पूरी तरह से धरपकड़ नहीं होने से आए दिन सांड़ लोगों पर हमला कर रहे हैं। शुक्रवार को हाफिजगंज में खेत पर काम कर रहे किसान पर सांड़ ने हमला कर दिया। सांड़ ने चेहरे में सींग घुसा दिए, जिससे चेहरा पूरी तरह से खराब हो गया। किसान को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं तहसीलदार ने परिजनों को इलाज में पूरी मदद का आश्वासन दिया है। हाफिजगंज के ग्राम जमुनिया निवासी छेदालाल (52) शुक्रवार दोपहर में फसल देखने गए थे। अचानक ही उन पर सांड ने हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। एसडीएम एन राम ने बताया कि किसान के इलाज के लिए शीघ्र की खर्च की रकम दी जाएगी। वहीं तहसीलदार आशीष कुमार सिंह ने भी गांव पहुंचकर स्थलीय जांच की।
बंदरों के हमले से बच्चा छत से गिरा, हालत गंभीर: भमारो में बंदरों के हमले से नौ साल का बच्चा छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
गांव नौगवां ठाकुरान निवासी जय सिंह का बेटा शुभम गुरुवार देर शाम छत पर दोस्तों के साथ खेल रहा था। इस दौरान अचानक बंदरों ने हमला कर दिया, जिससे वह छत पर से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि बंदरों ने जीना मुश्किल कर दिया है। आए दिन बंदर किसी न किसी पर हमला कर देते हैं। कई बार शिकायत के बावजूद भी बंदरों को नहीं पकड़ा गया।
ये भी पढ़ें - बरेली: वर्तमान शैक्षिक सत्र से 50 फीसदी शोधार्थी करेंगे विभिन्न उद्योगों में शोध