बांदा: जिला पंचायत सदस्य पर दुष्कर्म का मुकदमा, समर्थन में उतरे ग्रामीण

बांदा: जिला पंचायत सदस्य पर दुष्कर्म का मुकदमा, समर्थन में उतरे ग्रामीण

बांदा, अमृत विचार। यूपी के बांदा में शनिवार को जिला पंचायत सदस्य के समर्थन में ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बता दें कि विगत दिनों जिला पंचायत सदस्य रामबाबू निषाद के ऊपर गांव की ही रहने वाली एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। बताया जा …

बांदा, अमृत विचार। यूपी के बांदा में शनिवार को जिला पंचायत सदस्य के समर्थन में ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बता दें कि विगत दिनों जिला पंचायत सदस्य रामबाबू निषाद के ऊपर गांव की ही रहने वाली एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि बलात्कार जैसी कोई भी घटना नहीं हुई थी। इस पूरे षडयंत्र के बीच है जमीनी विवाद का मामला है जिसको लेकर पीड़ित के द्वारा महिला को जमीन का निर्धारित मूल्य दे दिया गया था। इसके बाद भी महिला द्वारा अवैध तरीके से दबाव बनाकर पैसे ले रही है।

बता दें कि रामबाबू निषाद द्वारा इस महिला से जमीन का लेन-देन किया गया था जिसको लेकर इसे 5,00,000 का चेक और 4,00,000 नगद दे दिए गए थे। लेकिन इसके बाद भी महिला द्वारा रामबाबू निषाद से और पैसे मांगने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

इसको लेकर जिला पंचायत सदस्य के समर्थन में गांव के लोगों ने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए यह मांग की है कि रामबाबू निषाद को गलत आरोपों में फसाया जा रहा है। लोगों ने कहा कि न्याय दिलाने का काम करें और फर्जी तरीके से दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: व्यापारियों से वसूली करने वाले फर्जी सेल टैक्स अधिकारी गिरफ्तार
Kanpur: दहेज में कार नहीं दी तो पेट में लात मारकर विवाहिता का कराया गर्भपात, पति समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज
हाथरस के कोल्ड स्टोरेज में 40 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग, SDRF आग बुझाने का प्रयास में जुटी
नीतीश कटारा हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट ने विकास यादव की अंतरिम जमानत अर्जी पर यूपी सरकार से जवाब मांगा
गाजा में सैन्य अभियान का विस्तार कर रहा इजराइल, हवाई हमलों में 32 फिलिस्तीनियों की मौत
Waqf Amendment Bill: 'वक्फ कानून संसद का है, इसे सभी को स्वीकार करना पड़ेगा', अमित शाह का विपक्ष पर हमला