रायबरेली: एनटीपीसी में 210 मेगावाट की यूनिट तकनीकी खराबी से हुई ठप

वार्षिक मरम्मत के बाद एक माह में दस बार यूनिट में आ चुकी है खराबी

रायबरेली: एनटीपीसी में 210 मेगावाट की यूनिट तकनीकी खराबी से हुई ठप

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी में 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट नंबर दो तकनीकी खामी के कारण मंगलवार की रात ठप हो गई है । बीते जनवरी माह में ही इस यूनिट को वार्षिक मरम्मत के बाद चालू किया गया था। तब से लेकर आज तक यह यूनिट करीब दस बार तकनीकी खामी से बंद हो चुकी है।

मंगलवार की रात करीब 12 बजे एनटीपीसी की यूनिट नंबर दो में तकनीकी खामी आ गई। जिसके कारण 210 मेगावाट क्षमता की इस यूनिट को बंद करना पड़ा है। यूनिट के बंद होने के बाद अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। इसके बाद मरम्मत का काम शुरू हो गया। बीते जनवरी माह में इस यूनिट को वार्षिक मरम्मत के बाद चालू किया गया था।

यूनिट पुरानी होने से बार बार आ रही खराबी

ज्ञात हो कि यह यूनिट परियोजना की पुरानी सबसे यूनिटों में से एक है। यही कारण है कि यूनिट में आए दिन कोई कोई खराबी आ जाती है। जनवरी से लेकर अब तक यह यूनिट करीब दस बार अचानक ठप हो चुकी है। इसके बंद होने के बाद परियोजना का उत्पादन घटकर 840 मेगावाट रह गया है, क्योंकि 500 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट संख्या छह पहले से ही मरम्मत के लिए बंद चल रही है।

इस प्रकार से इस समय ऊंचाहार परियोजना की कुल दो इकाइयों में उत्पादन ठप। एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि यूनिट तकनीकी अनुरक्षण के लिए बंद की गई है। अनुरक्षण कार्य पूर्ण होते ही यूनिट को चालू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: फोरलेन निर्माण की कछुआ चाल बनी जी का जंजाल!, सात गलियों में 6 माह से आवागमन बंद, कराह रहे लोग!

ताजा समाचार

Kundarki Assembly By Elections : पहले दिन तीन कांग्रेस नेताओं ने खरीदे पर्चे, 2022 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी दरक्शा खान भी शामिल 
Jharkhand Assembly Elections 2024: आजसू को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा 
महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे का दावा- हरियाणा की तरह महाराष्ट्र चुनाव भी जीतेंगे सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन
उन्नाव में साइबर ठगों के हौसले बुलंद: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लोगों से ठगे 8-8 लाख
PAK vs ENG : पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 152 रन से हराया, स्पिनर नोमान अली-साजिद खान ने लिए सभी 20 विकेट
Bareilly News | बरेली में Nihal Singh Murder में SSP Anurag Arya ने4 आरोपियों पर रखा 10-10 हजार ईनाम